ETV Bharat / state

MBA Makhana Wala: 'MBA मखानावाला' को G20 से बुलावा, मखाना का डोसा-इडली और ढोकला परोसने की तैयारी - bihar news

बिहार के दरभंगा में 'MBA मखानावाला' नाम से फूड चेन चलानेवाले श्रवण कुमार राय को गुरूग्राम में हो रहे G20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रण आया है. श्रवण मखाना के कई फूड प्रोडक्ट बनाते हैं और इसको लेकर नए-नए कॉन्सेप्ट पर काम कर रहे हैं. उनके इनोवेटिव आइडिया को लेकर उन्हें बुलावा आया है.

MBA Makhana Wala
MBA Makhana Wala
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 1:18 PM IST

दरभंगा: तीन व चार जुलाई ( दो दिवसीय ) को गुरुग्राम में G20 के शिखर सम्मेलन होने जा रहा है. जिसमें भारत सहित 34 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. इस शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दरभंगा के MBA मखानावाला से मशहूर इंजीनियर श्रवण कुमार राय को ईमेल के माध्यम से शुक्रवार को आमंत्रण मिला है.

पढ़ें- विदेश की नौकरी छोड़ सात समुंदर पार पहुंचाते हैं मखाने का अपना ब्रांड, स्टार्टअप से इस तरह बदली किस्मत

'MBA मखानावाला' को G20 सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण: यह बैठक गुरुग्राम ओराना कन्वेंशन में होने जा रहा है, जिसको लेकर यहां के व्यवसायी वर्ग और बुद्धिजीवियों के बीच खुशी की लहर है. दरअसल, दरभंगा जिले के श्रवण कुमार राय तमिलनाडु के तंजौर की एक इंस्टीट्यूट में फूड टेक्नोलॉजी की पढ़ाई की है. फिर मास्टर आफ बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की.

इंजीनियर पति-पत्नी नए कॉन्सेप्ट से हुए फेमस: उसी दौरान उन्होंने एक प्रोजेक्ट के तौर पर पोपिंग मखाना मशीन पर काम किया. फिर तय कर लिया अब मखाना पर ही काम करना है. जिसके बाद उन्होंने लाखों की पैकेज वाली नौकरी छोड़कर वर्ष 2019 से मखाना के व्यवसाय का स्टार्टअप किया और MBA मखाना वाला के नाम से मशहूर हो गए.

मखाना से स्टार्टअप: वर्ष 2019 में सुमित्रा फूड्स के नाम से शुरू किए इस बिजनेस में पत्नी रुचि मंडल भी उनका हाथ बंटाती हैं. रुचि मंडल इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर पति का साथ दे रही हैं. इस स्टार्टअप के जरिये श्रवण कुमार राय न सिर्फ अपनी कंपनी के लिए मुनाफा कमा रहे हैं, बल्कि काफी लोगों को रोजगार भी दे पा रहे हैं.

'एमबीए मखानावाला' के नाम से फूड चेन खोलने की तैयारी: अभी हाल में ही उन्हें दरभंगा एयरपोर्ट पर मखाना सेंटर खोलने की भी अनुमति मिली है. उनका बिजनेस सुपर फूड मखाने से बनने वाले उत्पादों का है. ई श्रवण कुमार राय की 'एमबीए मखानावाला' के नाम से फूड चेन खोलने की तैयारी है. श्रवण कुमार राय और उनकी पत्नी रुचि मंडल मखाने पर अब नया कान्सेप्ट लेकर आ रहे हैं, जिसमे अलग-अलग राज्यों में मिलने वाले पारंपरिक खान-पान को मखाने से जोड़ेंगे.

मखाना डोसा व इडली परोसने की तैयारी: अब पति पत्नी दोनों दक्षिण भारत के लोगों को मखाना डोसा व इडली परोसेंगे. गुजरात से आने वाले को मखाने का ढोकला खिलाएंगे. पास्ता व नूडल्स की जगह मखाना होगा. बाकी मिथिला की जो रेसिपी मखाना खीर, बर्फी, लड्डू, बिस्कुट, रबड़ी व चाट सहित अन्य मेन्यू हैं ही.

दरभंगा: तीन व चार जुलाई ( दो दिवसीय ) को गुरुग्राम में G20 के शिखर सम्मेलन होने जा रहा है. जिसमें भारत सहित 34 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. इस शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दरभंगा के MBA मखानावाला से मशहूर इंजीनियर श्रवण कुमार राय को ईमेल के माध्यम से शुक्रवार को आमंत्रण मिला है.

पढ़ें- विदेश की नौकरी छोड़ सात समुंदर पार पहुंचाते हैं मखाने का अपना ब्रांड, स्टार्टअप से इस तरह बदली किस्मत

'MBA मखानावाला' को G20 सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण: यह बैठक गुरुग्राम ओराना कन्वेंशन में होने जा रहा है, जिसको लेकर यहां के व्यवसायी वर्ग और बुद्धिजीवियों के बीच खुशी की लहर है. दरअसल, दरभंगा जिले के श्रवण कुमार राय तमिलनाडु के तंजौर की एक इंस्टीट्यूट में फूड टेक्नोलॉजी की पढ़ाई की है. फिर मास्टर आफ बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की.

इंजीनियर पति-पत्नी नए कॉन्सेप्ट से हुए फेमस: उसी दौरान उन्होंने एक प्रोजेक्ट के तौर पर पोपिंग मखाना मशीन पर काम किया. फिर तय कर लिया अब मखाना पर ही काम करना है. जिसके बाद उन्होंने लाखों की पैकेज वाली नौकरी छोड़कर वर्ष 2019 से मखाना के व्यवसाय का स्टार्टअप किया और MBA मखाना वाला के नाम से मशहूर हो गए.

मखाना से स्टार्टअप: वर्ष 2019 में सुमित्रा फूड्स के नाम से शुरू किए इस बिजनेस में पत्नी रुचि मंडल भी उनका हाथ बंटाती हैं. रुचि मंडल इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर पति का साथ दे रही हैं. इस स्टार्टअप के जरिये श्रवण कुमार राय न सिर्फ अपनी कंपनी के लिए मुनाफा कमा रहे हैं, बल्कि काफी लोगों को रोजगार भी दे पा रहे हैं.

'एमबीए मखानावाला' के नाम से फूड चेन खोलने की तैयारी: अभी हाल में ही उन्हें दरभंगा एयरपोर्ट पर मखाना सेंटर खोलने की भी अनुमति मिली है. उनका बिजनेस सुपर फूड मखाने से बनने वाले उत्पादों का है. ई श्रवण कुमार राय की 'एमबीए मखानावाला' के नाम से फूड चेन खोलने की तैयारी है. श्रवण कुमार राय और उनकी पत्नी रुचि मंडल मखाने पर अब नया कान्सेप्ट लेकर आ रहे हैं, जिसमे अलग-अलग राज्यों में मिलने वाले पारंपरिक खान-पान को मखाने से जोड़ेंगे.

मखाना डोसा व इडली परोसने की तैयारी: अब पति पत्नी दोनों दक्षिण भारत के लोगों को मखाना डोसा व इडली परोसेंगे. गुजरात से आने वाले को मखाने का ढोकला खिलाएंगे. पास्ता व नूडल्स की जगह मखाना होगा. बाकी मिथिला की जो रेसिपी मखाना खीर, बर्फी, लड्डू, बिस्कुट, रबड़ी व चाट सहित अन्य मेन्यू हैं ही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.