दरभंगाः दरभंगा पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) मामले में हर रोज नए सुराग हाथ लग रहे हैं. जांच में जुटी एजेंसियों को एक और नई लीड मिली है. दरभंगा रेलवे स्टेशन (Darbhanga Railway Station) पर ब्लास्ट के वक्त एक व्यक्ति संदिग्ध व्यक्ति दिख रहा है.
सूत्रों के अनुसार, फुटेज में दिख रहा है कि वह काफी बेचैन है. बता दें कि 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर एक पार्सल के बंडल में हुए ब्लास्ट के मामले की हाई लेवल जांच जारी है.
यह भी पढ़ें- कश्मीर के जेल में बंद है जावेद, दोस्त सुफियान को ढूंढ़ रही ATS
काफी बेचैनी में दिख रहा है संदिग्ध व्यक्ति
सूत्रों के अनुसार विस्फोट के बाद जब स्टेशन पर अफरा-तफरी मची थी, तब यह व्यक्ति घटनास्थल के आसपास बेचैनी के साथ चलता हुआ दिख रहा है. कभी यह ओवर ब्रिज के ऊपर चल रहा है तो कभी स्टेशन की दूसरी तरफ तेजी से जा रहा है.
इस दौरान यह व्यक्ति फोन पर लगातार किसी से बात करता हुआ नजर आता है. तकरीबन 2 घंटे स्टेशन पर बेचैनी में बिताने के बाद यह व्यक्ति एक ट्रेन पकड़ कर स्टेशन से बाहर निकल जाता है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस सीसीटीवी फुटेज को जांच के लिए लिया है. हाई तकनीक के माध्यम से उस व्यक्ति के आसपास के मोबाइल टावर लोकेशन को डंप किया गया है.
सूत्रों के अनुसार कई नंबर में से एक खास नंबर की कॉल डिटेल निकाली गई है. जो स्टेशन पर दिख रहे संदिग्ध व्यक्ति के फोन लोकेशन से मेल खाती है. इसके बाद पुलिस इस व्यक्ति की तलाश में जुट गई है.
खुल सकते हैं कई राज
सूत्रों के अनुसार हाल में इस व्यक्ति का लोकेशन भारत-नेपाल सीमा दिख रहा है. ये जानकारी मिलने के बाद पुलिस इस व्यक्ति की तलाश में मुस्तैदी से जुट गई है. ऐसा माना जा रहा है कि इस व्यक्ति के पकड़े जाने के बाद इस ब्लास्ट के कई राज खुल सकते हैं.
यह भी पढ़ें- दरभंगा ब्लास्ट के बाद रेलवे प्रशासन अलर्ट, पटना जंक्शन पर चला सघन जांच अभियान
जानें, दरभंगा ब्लास्ट का पूरा मामला
गौरतलब है कि दरभंगा रेलवे स्टेशन (Darbhanga Railway Station) पर 17 जून को एक पार्सल में धमाका (Blast in Parcel ) हुआ था. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. बताया जाता है कि पार्सल में कुछ कपड़े थे और इनके बीच केमिकल की एक शीशी रखी हुई थी.
जानकारी के अनुसार, पार्सल भेजने वाले का नाम-पता आंध्रप्रदेश सिकंदराबाद निवासी सुफियान लिखा था. जांच के क्रम में पाया गया कि उसका मोबाइल नंबर उत्तर प्रदेश के शामली जिले का है. सूत्रों के अनुसार, एटीएस (UP ATS) की टीम शामली पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है.
दरभंगा ब्लास्ट का शामली कनेक्शन
जानकारी के अनुसार पार्सल भेजने वाले व्यक्ति का जो मोबाइल नंबर ट्रेस हुआ है, वह यूपी के शामली से जुड़ा हुआ है. दरभंगा मामले में एटीएस, यूपी के शामली में भी जांच कर सकती है.
बताया जा रहा है कि पार्सल भेजने वाले व्यक्ति का फोन नंबर और एड्रेस दोनों गलत पाया गया है. ऐसे में अब यह जांच का विषय है कि जिस व्यक्ति ने यह पार्सल भेजा था, उसका नाम भी सही है या नहीं. इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.
सीडीआर में विदेशी नंबर
सूत्रों की मानें तो एटीएस की टीम ने मोबाइल नंबर की सीडीआर (CDR) भी निकलवाई है. जानकारी के अनुसार, कॉल डिटेल रिपोर्ट में कुछ विदेशी नंबर मिले हैं. बताया जा रहा है कि उन नंबरों पर लगातार बात हो रही थी.
मो. सुफियान की तलाश में ATS
बता दें कि दरभंगा ब्लास्ट मामले में जब से मोहम्मद सुफियान का नाम सामने आया है, तब से वह जांच एजेंसियों के रडार पर है. अब शामली में उसकी तलाश की जा रही है. एटीएस को शक है कि ये मो. सुफियान अख्तर हो सकता है. जिसकी तलाश आतंकी कनेक्शन को लेकर साल 2016 से की जा रही है.
खबर के मुताबिक 2016 में जब आतंकी सामी को गिरफ्तार किया गया था तो पहली बार मो. सुफियान का नाम सामने आया था. तब से एटीएस को उसकी तलाश है. खबर के मुताबिक आतंकी सुफियान पाकिस्तान में आतंक की ट्रेनिंग ले चुका है.
पढ़ें: दरभंगा ब्लास्ट: झारखंड के चतरा से भी जुड़े तार, सुरक्षा एजेंसियों को है इसकी तलाश
पढ़ें: Darbhanga Blast Update: हैदराबाद पहुंची दरभंगा ब्लास्ट की जांच की आंच, आज पहुंचेंगे रेल DSP
पढ़ें: Darbhanga Blast: इंडियन मुजाहिदीन का गढ़ रहा है दरभंगा, ब्लास्ट से उठ रहे कई सवाल
पढ़ें: Darbhanga Blast: तमिलनाडु एटीएस ने कंसाइनमेंट भेजने वाले का बनवाया स्केच