दरभंगा: साइकिल गर्ल ज्योति को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया. संघ के बैनर तले प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष शम्भू यादव के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्हें सम्मानित किया गया. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान अपने बीमार पिता को साइकिल पर बैठाकर 16 अप्रैल को गुरुग्राम से दरभंगा पहुंची ज्योति सुर्खियों में है.
शिक्षक संघ ने सम्मान के तौर पर 51 सौ रुपया के साथ दिया अंगवस्त्र
इस अवसर पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से ज्योति को सम्मान के तौर पर उन्हें इक्यावन सौ रुपए नकद एवं अंगवस्त्र प्रदान किया गया. मौके पर उपस्थित संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष शम्भू यादव ने कहा कि ज्योति ने क्षेत्र का नाम न केवल जिला में बल्कि देश एवं विदेश तक रोशन किया है. आज लोग इनकी साहस एवं लगन की चर्चा करने से नही थकते. इन्होंने देश के भावी पीढ़ी के लिए एक मिसाल कायम किया है जो काबिले तारीफ है.
यह भी पढ़ें - साइकिल गर्ल ज्योति कुमारी से PM मोदी मांगें माफी: कांग्रेस
ज्योति के हौसले से आने वाली पीढ़ियों को मिलेगा हौसला
शम्भू यादव ने कहा कि बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के साथ-साथ सम्पूर्ण शिक्षक समाज इनके हौसले की कद्र करता है. इनका यह बुलंद फैसला यह साबित करता है कि कोई भी कार्य असम्भव नही है. वहीं उन्होंने कहा कि ज्योति की उज्जवल भविष्य के लिए हमेशा तत्पर रहेगी. मौके पर जिला कोषाध्यक्ष अजय कुमार यादव, केवटी के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, सिंहवाड़ा के प्रखंड अध्यक्ष संजीत कुमार राय सहित संगठन के कई लोग उपस्थित थे.