ETV Bharat / state

Darbhanga Crime: खेत में रोपनी कर रहे रिटायर्ड फौजी की हत्या, लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली जान - ईटीवी भारत न्यूज

दरभंगा में रिटायर्ड फौजी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के श्रीराम पिपरा गांव की है. पढ़ें पूरी खबर..

दरभंगा में रिटायर्ड फौजी की हत्या
दरभंगा में रिटायर्ड फौजी की हत्या
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 9:14 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में रिटायर्ड फौजी की हत्या कर दी गई है. घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के श्रीराम पिपरा गांव की है. जहां धान की रोपनी करा रहे रिटायर्ड फौजी की जमीन विवाद में पीटपीट कर हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी जितेंद्र चौधरी मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई. वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके सनसनी फैल गई. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें: दरभंगा में जमीन विवाद, 20 से 25 राउंड फायरिंग, मारपीट में 2 जख्मी

दरभंगा में रिटायर्ड फौजी की हत्या: मृतक की पहचान 80 वर्षीय विनोद कुंवर के रूप में की गई है. घटना के संबंध में फौजी के पुत्र विक्रम ने बताया कि मेरे पिता जी सुबह 7 बजे के करीब अपने खेत में धान की रोपनी करवा रहे थे. तभी फरीक विनय कुंवर के चारों पुत्र रजनीश, अमरजीत, मनोरंजन, चितरंजन कुंवर अचानक हमारे खेत पर आ धमके. चारों मिलकर हमारे पिताजी को लाठी-डंडे से पिटाई करने लगे. बचाने के लिए मैं दौड़कर पहुंचा तो उनलोगों ने मेरी भी पिटाई कर दी. उसी मारपीट में हमारे पिताजी की मौत हो गई.

"जमीन विवाद में मेरे पिता जी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. जब मैं बचाने के लिए गया तो उन लोगों ने मुझे लाठी डंडे से पीट दिया." -विक्रम, पुत्र

जमीन विवाद में हत्या: सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि पतोर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में आज सुबह मारपीट की घटना घटित हुई है. जिसमें एक वृद्ध की मौत हो गई है. पूर्व में भी इन लोगों के साथ कई लोगों का विवाद रहा है. जिसमें कुछ केस दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक मृतक पक्ष के तरफ से किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुई है. फिर भी पुलिस अपने स्तर से अनुसंधान कर रही है. रिटायर्ड फौजी 1990 में सेना से सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हुए थे.


"जमीन विवाद में आज सुबह मारपीट में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. पूर्व में भी इन लोगों के साथ कई लोगों का विवाद रहा है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर उसके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल परिजन की ओर से आवेदन नहीं मिला है. घटना की जांच की जा रही है. -अमित कुमार, सदर एसडीपीओ दरभंगा

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में रिटायर्ड फौजी की हत्या कर दी गई है. घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के श्रीराम पिपरा गांव की है. जहां धान की रोपनी करा रहे रिटायर्ड फौजी की जमीन विवाद में पीटपीट कर हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी जितेंद्र चौधरी मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई. वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके सनसनी फैल गई. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें: दरभंगा में जमीन विवाद, 20 से 25 राउंड फायरिंग, मारपीट में 2 जख्मी

दरभंगा में रिटायर्ड फौजी की हत्या: मृतक की पहचान 80 वर्षीय विनोद कुंवर के रूप में की गई है. घटना के संबंध में फौजी के पुत्र विक्रम ने बताया कि मेरे पिता जी सुबह 7 बजे के करीब अपने खेत में धान की रोपनी करवा रहे थे. तभी फरीक विनय कुंवर के चारों पुत्र रजनीश, अमरजीत, मनोरंजन, चितरंजन कुंवर अचानक हमारे खेत पर आ धमके. चारों मिलकर हमारे पिताजी को लाठी-डंडे से पिटाई करने लगे. बचाने के लिए मैं दौड़कर पहुंचा तो उनलोगों ने मेरी भी पिटाई कर दी. उसी मारपीट में हमारे पिताजी की मौत हो गई.

"जमीन विवाद में मेरे पिता जी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. जब मैं बचाने के लिए गया तो उन लोगों ने मुझे लाठी डंडे से पीट दिया." -विक्रम, पुत्र

जमीन विवाद में हत्या: सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि पतोर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में आज सुबह मारपीट की घटना घटित हुई है. जिसमें एक वृद्ध की मौत हो गई है. पूर्व में भी इन लोगों के साथ कई लोगों का विवाद रहा है. जिसमें कुछ केस दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक मृतक पक्ष के तरफ से किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुई है. फिर भी पुलिस अपने स्तर से अनुसंधान कर रही है. रिटायर्ड फौजी 1990 में सेना से सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हुए थे.


"जमीन विवाद में आज सुबह मारपीट में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. पूर्व में भी इन लोगों के साथ कई लोगों का विवाद रहा है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर उसके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल परिजन की ओर से आवेदन नहीं मिला है. घटना की जांच की जा रही है. -अमित कुमार, सदर एसडीपीओ दरभंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.