दरभंगा: उत्तर बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डीएमसीएच में जल्द ही कोरोना वायरस की जांच शुरू हो जाएगी. इसकी मशीन कोलकाता से सड़क मार्ग से दरभंगा पहुंच रही है.
बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने ट्विट करते हुए इसकी जनकारी दी है. मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट किया है कि 'दरभंगा मेडिकल कॉलेज में अभी तक कोरोना का टेस्ट एक मशीन के न होने से शुरू नहीं हो पाया था. उस मशीन को कोलकाता से सड़क मार्ग द्वारा लाया जा रहा है. आज शाम तक वह मशीन पहुंच जाएगी. जल्दी डीएमसीएच में भी कोरोना की जांच शुरू हो जाएगी'
बता दें कि, पटना के बाद दरभंगा में ही कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए आईसोलेशन वार्ड बनाया गया था. यहां के नवनिर्मित नर्सेज हॉस्टल में 82 बेड का वार्ड चल रहा है. यहां उत्तर बिहार के करीब एक दर्जन जिलों के संदिग्ध कोरोना मरीजों का इलाज होता है. उनकी जांच के लिए सैंपल फिलहाल पटना भेजे जाते हैं.