दरभंगा: नए मोटर वाहन कानून 2019 पूरे देश में काफी सुर्खियों में है. लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं. जिले में कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में एक दिवसीय धरना दिया. धरना कर रहे कार्यकर्ताओं ने इसे काला कानून बताया.
दरभंगा के जिला परिवहन कार्यालय के परिसर में युवा कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. सरकार की नये मोटर वाहन कानून के विरोध में एक दिवसीय धरना कर रहे थे. इसके साथ मोदी सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता पुराने नियमों को वापस लाने की मांग कर रहे थे.
कार्यकर्ताओं ने इसे काला कानून बताया
आंदोलन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार इस काला कानून को वापस ले. इसके साथ ही बिहार सरकार को भी इस कानून पर विचार करनी चाहिए. कांग्रेस पुराने कानून को ही लागू करने की मांग कर रही है. सरकार को ऐसी कानून नहीं बननी चाहिए कि लोग इस वजह से आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएं. सरकार इस कानून में परिवर्तन नहीं करती है तो युवा कांग्रेस जिला में यह आंदोलन और तेज करेगी.