ETV Bharat / state

दरभंगा: आयुक्त और IG ने संयुक्त रूप से लॉकडाउन को लेकर की ऑनलाइन बैठक

दरभंगा प्रमण्डल के आयुक्त और मिथिल प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने लॉकडाउन को लेकर ऑनलाईन समीक्षा बैठक की. इस बैठक में दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर जिले के जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने हिस्सा लिया.

ETV BHARAT
आयुक्त और IG ने संयुक्त रूप से लॉकडाउन को लेकर की ऑनलाइन बैठक.
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 5:45 PM IST

दरभंगा: दरभंगा प्रमण्डल के आयुक्त मयंक वरवड़े और मिथिल प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अजिताभ कुमार द्वारा संयुक्त रूप से ऑनलाईन समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक में दरभंगा प्रमण्डल के दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर जिले के जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने हिस्सा लिया. इस बैठक में लॉकडाउन को लेकर चर्चा की गई.

रोहटा नदी पर बांध नहीं होने से गांव में घुसा पानी
बैठक के प्रारम्भ में बाढ़ के संबंध में जिलाधिकारी मधुबनी द्वारा बताया गया कि कमला नदी में पानी घट गया है. अधवाड़ा समूह की एक नदी उत्तरी रोहटा नदी पर बांध नहीं है, जिसके कारण मधवापुर प्रखण्ड के एक पंचायत के कुछ गांव में पानी का प्रवेश कर गया है. NH-104 लदनियां सम्पर्क सड़क के डाईवर्सन में थोड़ी परेशानी है.

मास्क से ही तोड़ा जा सकता है कोरोना का चेन
आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी को सम्बोधित करते हुए कहा कि 8 जुलाई या उससे पहले की जांच में पाए गए कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज करना है, क्योंकि उनके 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं. उन्होंने कहा कि आरटीपीसीआर के बदले रैपिड एंटीजेन टेस्ट ज्यादा करें. साथ ही उन्होंने कहा कि 80 से 90 प्रतिशत मामले में एंटीजेन टेस्ट करें, ताकि शीघ्र पॉजिटिव मामले का पता चल सके.

बिना मास्क वालों के खिलाफ हो कार्रवाई
पुलिस महानिरीक्षक अजिताभ कुमार ने समीक्षा बैठक में कहा कि 16 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक बिहार में लॉकडाउन किया गया है, जिसका अनुपालन सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाने सख्ती से करावें. उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव के स्तर पर प्रतिदिन इसका अनुश्रवण किया जा रहा है. लॉकडाउन का अनुपालन करना प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर रखें. इसके लिए हम सभी को प्रतिदिन सड़क पर उतरना होगा. थाना से लेकर चौकीदार तक को संवेदनशील बनाना होगा. मास्क की नियमित जांच की जाए और जो व्यक्ति बिना मास्क के पाए जाए उससे जुर्माना की वसूली की जाए.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 2581 लोगों के विरूद्ध हुई कार्रवाई
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने बताया कि पिछले 2 दिनों में लॉकडाउन का अनुपालन न करने के लिए 2581 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है और उनसे कुल 01 लाख 64 हजार रूपये की वसूली गई है. इसमें 01 लाख 36 हजार रूपये मास्क न पहनने वाले से जुर्माना किया गया है तथा 84 वाहनों के विरूद्ध एमवी एक्ट में जुर्माना किया गया है एवं 41 प्रतिष्ठिनों को सील किया गया है. वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि अनुमण्डल पदाधिकारी दरभंगा सदर को लॉकडाउन के लिए प्रतिनियुक्त तीनों वरीय उप समाहर्त्ता को एक एक थाना के साथ टैग करने के निर्देश दिए तथा प्रतिदिन समय बदल-बदल कर तीन-तीन घंटे अभियान चलाने का निर्देश दिए.

दरभंगा: दरभंगा प्रमण्डल के आयुक्त मयंक वरवड़े और मिथिल प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अजिताभ कुमार द्वारा संयुक्त रूप से ऑनलाईन समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक में दरभंगा प्रमण्डल के दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर जिले के जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने हिस्सा लिया. इस बैठक में लॉकडाउन को लेकर चर्चा की गई.

रोहटा नदी पर बांध नहीं होने से गांव में घुसा पानी
बैठक के प्रारम्भ में बाढ़ के संबंध में जिलाधिकारी मधुबनी द्वारा बताया गया कि कमला नदी में पानी घट गया है. अधवाड़ा समूह की एक नदी उत्तरी रोहटा नदी पर बांध नहीं है, जिसके कारण मधवापुर प्रखण्ड के एक पंचायत के कुछ गांव में पानी का प्रवेश कर गया है. NH-104 लदनियां सम्पर्क सड़क के डाईवर्सन में थोड़ी परेशानी है.

मास्क से ही तोड़ा जा सकता है कोरोना का चेन
आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी को सम्बोधित करते हुए कहा कि 8 जुलाई या उससे पहले की जांच में पाए गए कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज करना है, क्योंकि उनके 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं. उन्होंने कहा कि आरटीपीसीआर के बदले रैपिड एंटीजेन टेस्ट ज्यादा करें. साथ ही उन्होंने कहा कि 80 से 90 प्रतिशत मामले में एंटीजेन टेस्ट करें, ताकि शीघ्र पॉजिटिव मामले का पता चल सके.

बिना मास्क वालों के खिलाफ हो कार्रवाई
पुलिस महानिरीक्षक अजिताभ कुमार ने समीक्षा बैठक में कहा कि 16 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक बिहार में लॉकडाउन किया गया है, जिसका अनुपालन सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाने सख्ती से करावें. उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव के स्तर पर प्रतिदिन इसका अनुश्रवण किया जा रहा है. लॉकडाउन का अनुपालन करना प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर रखें. इसके लिए हम सभी को प्रतिदिन सड़क पर उतरना होगा. थाना से लेकर चौकीदार तक को संवेदनशील बनाना होगा. मास्क की नियमित जांच की जाए और जो व्यक्ति बिना मास्क के पाए जाए उससे जुर्माना की वसूली की जाए.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 2581 लोगों के विरूद्ध हुई कार्रवाई
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने बताया कि पिछले 2 दिनों में लॉकडाउन का अनुपालन न करने के लिए 2581 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है और उनसे कुल 01 लाख 64 हजार रूपये की वसूली गई है. इसमें 01 लाख 36 हजार रूपये मास्क न पहनने वाले से जुर्माना किया गया है तथा 84 वाहनों के विरूद्ध एमवी एक्ट में जुर्माना किया गया है एवं 41 प्रतिष्ठिनों को सील किया गया है. वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि अनुमण्डल पदाधिकारी दरभंगा सदर को लॉकडाउन के लिए प्रतिनियुक्त तीनों वरीय उप समाहर्त्ता को एक एक थाना के साथ टैग करने के निर्देश दिए तथा प्रतिदिन समय बदल-बदल कर तीन-तीन घंटे अभियान चलाने का निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.