ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच ईद को लेकर खुली कपड़ों की दुकानें, लेकिन नहीं है बाजार में रौनक - Darbhanga

कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन के बीच ईद को लेकर बाजारों में चहल-पहल देखी जा रही है. कपड़ा दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. साथ ही दुकानदार जिला प्रशासन की ओर से जारी नियमों के तहत दुकान खोल रहे हैं.

lockdown
lockdown
author img

By

Published : May 23, 2020, 10:07 AM IST

दरभंगा: कोरोना ने इस साल सभी त्योहारों को फीका कर दिया है. होली के बाद रमजान पर भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन के दौरान बंद हुए कपड़े की दुकान को आखिरकार खोलने की अनुमति तो मिल गई, लेकिन बाजारों में खरीदारों की भीड़ नहीं दिख रही है.

Eid in lockdown
दुकान से कपड़ा खरीदते लोग

कपड़ा विक्रेता विजय का कहना है कि लॉकडाउन के कारण इस साल हम लोगों का धंधा बिल्कुल चौपट हो गया है. प्रशासन के निर्देश के आलोक में हैंडवॉश, सैनिटाइजर आदि की समुचित व्यवस्था के साथ दुकान खोल दिया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनकर लोगों को दुकान के अंदर आने की अनुमति दी जा रही है. लेकिन ईद के वक्त जो खरीदारों की भीड़ रहती थी. वो भीड़ इस बार देखने को नहीं मिल रहा है.

देखें रिपोर्ट

'नियम का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई'
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कि जिला मुख्यालय में 1 से 24 वार्ड तक के कपड़े की दुकान सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खोलना है और 25 से 48 वर्ष तक के दुकान मंगलवार गुरुवार और शनिवार को खोलने की अनुमति दी गई है. वहीं उन्होंने कहा कि दुकान खोलने का समय 11 बजे से शाम के 7 बजे तक रहेगा, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, दुकान पर सेनीटाइजर रखना, दुकान को बार-बार सेनिटाइज करने के साथ ही दुकान पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा नहीं करना, ये सभी नियम लागू रहेगें. अगर किसी दुकानदार के द्वारा नियमो का उलंघन किया जाता है. तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी करवाई की जाएगी.

दरभंगा: कोरोना ने इस साल सभी त्योहारों को फीका कर दिया है. होली के बाद रमजान पर भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन के दौरान बंद हुए कपड़े की दुकान को आखिरकार खोलने की अनुमति तो मिल गई, लेकिन बाजारों में खरीदारों की भीड़ नहीं दिख रही है.

Eid in lockdown
दुकान से कपड़ा खरीदते लोग

कपड़ा विक्रेता विजय का कहना है कि लॉकडाउन के कारण इस साल हम लोगों का धंधा बिल्कुल चौपट हो गया है. प्रशासन के निर्देश के आलोक में हैंडवॉश, सैनिटाइजर आदि की समुचित व्यवस्था के साथ दुकान खोल दिया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनकर लोगों को दुकान के अंदर आने की अनुमति दी जा रही है. लेकिन ईद के वक्त जो खरीदारों की भीड़ रहती थी. वो भीड़ इस बार देखने को नहीं मिल रहा है.

देखें रिपोर्ट

'नियम का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई'
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कि जिला मुख्यालय में 1 से 24 वार्ड तक के कपड़े की दुकान सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खोलना है और 25 से 48 वर्ष तक के दुकान मंगलवार गुरुवार और शनिवार को खोलने की अनुमति दी गई है. वहीं उन्होंने कहा कि दुकान खोलने का समय 11 बजे से शाम के 7 बजे तक रहेगा, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, दुकान पर सेनीटाइजर रखना, दुकान को बार-बार सेनिटाइज करने के साथ ही दुकान पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा नहीं करना, ये सभी नियम लागू रहेगें. अगर किसी दुकानदार के द्वारा नियमो का उलंघन किया जाता है. तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी करवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.