दरभंगा: कोरोना ने इस साल सभी त्योहारों को फीका कर दिया है. होली के बाद रमजान पर भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन के दौरान बंद हुए कपड़े की दुकान को आखिरकार खोलने की अनुमति तो मिल गई, लेकिन बाजारों में खरीदारों की भीड़ नहीं दिख रही है.
कपड़ा विक्रेता विजय का कहना है कि लॉकडाउन के कारण इस साल हम लोगों का धंधा बिल्कुल चौपट हो गया है. प्रशासन के निर्देश के आलोक में हैंडवॉश, सैनिटाइजर आदि की समुचित व्यवस्था के साथ दुकान खोल दिया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनकर लोगों को दुकान के अंदर आने की अनुमति दी जा रही है. लेकिन ईद के वक्त जो खरीदारों की भीड़ रहती थी. वो भीड़ इस बार देखने को नहीं मिल रहा है.
'नियम का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई'
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कि जिला मुख्यालय में 1 से 24 वार्ड तक के कपड़े की दुकान सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खोलना है और 25 से 48 वर्ष तक के दुकान मंगलवार गुरुवार और शनिवार को खोलने की अनुमति दी गई है. वहीं उन्होंने कहा कि दुकान खोलने का समय 11 बजे से शाम के 7 बजे तक रहेगा, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, दुकान पर सेनीटाइजर रखना, दुकान को बार-बार सेनिटाइज करने के साथ ही दुकान पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा नहीं करना, ये सभी नियम लागू रहेगें. अगर किसी दुकानदार के द्वारा नियमो का उलंघन किया जाता है. तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी करवाई की जाएगी.