ETV Bharat / state

'शराबबंदी के नाम पर नाजायज वसूली कर रही नीतीश सरकार', BJP विधायक का बड़ा हमला - डीएमसीएच गेस्ट हाउस में शराब पार्टी

Alok Ranjan Jha On Liquor Ban: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक डॉ आलोक रंजन झा ने बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब का कारोबार धड़ल्ले से किए जाने को लेकर सवाल खड़ा किया और सीएम नीतीश की सरकार पर शराबबंदी के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया.

बीजेपी विधायक डॉ आलोक रंजन झा ने बिहार सरकार पर लगाया आरोप
बीजेपी विधायक डॉ आलोक रंजन झा ने बिहार सरकार पर लगाया आरोप
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 18, 2023, 8:11 AM IST

Updated : Dec 18, 2023, 8:30 AM IST

देखें वीडियो

दरभंगा: दरभंगा में डॉक्टरों की शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद बिहार की सियासत तेज हो गई है. विरोधियों द्वारा शराबबंदी के नाम पर सरकार को घेरने का काम शुरू हो गया है. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक आलोक रंजन झा ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान महागठबंधन की सरकार पर शराब बंदी के नाम पर अवैध उगाही का आरोप लगाया है.

'बिहार में शराबबंदी विफल': बीजेपी विधायक डॉ आलोक रंजन झा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सभी दलों ने मिलकर शराबबंदी कानून पास करवाया था. भाजपा भी शराबबंदी के साथ थी. सभी चाहते हैं कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी हो. लेकिन बिहार में शराबबंदी विफल है. नीतीश कुमार शराबबंदी को अपने आर्थिक संसाधन के रूप में इस शराबबंदी को रखे हैं. ये महागठबंधन की सरकार शराबबंदी के नाम पर पैसे की उगाही कर रही है.

"बिहार में धड़ल्ले से शराब की होम डिलीवरी हो रही है. शराब को घर-घर पहुंचाया जा रहा है. आपको हर जगह शराब मिल जाएगा. उसी का परिणाम है जो कल आप देखें, दरभंगा में खुलेआम सब शराब पी रहा है. नीतीश कुमार जी कहते हैं शराबबंदी कानून है, हमारा सारी पूलिस लगी हुई है. लेकिन यहां का लॉ एंड आर्डर सब ध्वस्त हो चुका है."- डॉ. आलोक रंजन झा, पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक

डीएमसीएच गेस्ट हाउस में शराब पार्टी: दरअसल बीते दिन डीएमसीएच के डाक्टरों का शराब पार्टी करते वीडियो वायरल हो गया था. वायरल वीडियो में दिख रहा था कि आधा दर्जन से अधिक डॉक्टर गेस्ट हाउस के एक कमरे में शराब पार्टी कर रहे हैं. इसी दौरान एक व्यक्ति कमरे में घुस जाता है पार्टी का वीडियो बनाने लगता है. इसके बाद वहां मौजूद डॉक्टर पहले तो रिकॉर्डिंग करने से मना करते हैं फिर मुंह छुपा कर भागने लगते हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद विपक्ष हमलावर है.

इसे भी पढ़ेंः आबकारी विभाग की हाजत में दारू पार्टी: चखने के साथ छलकाया जाम, VIDEO ने पहुंचाया हवालात

इसे भी पढ़ेंः बिहार में शराबबंदी कानून बना मजाक, बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय में नाजिर की शराब पार्टी, डीएम ने दिये जांच के आदेश

देखें वीडियो

दरभंगा: दरभंगा में डॉक्टरों की शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद बिहार की सियासत तेज हो गई है. विरोधियों द्वारा शराबबंदी के नाम पर सरकार को घेरने का काम शुरू हो गया है. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक आलोक रंजन झा ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान महागठबंधन की सरकार पर शराब बंदी के नाम पर अवैध उगाही का आरोप लगाया है.

'बिहार में शराबबंदी विफल': बीजेपी विधायक डॉ आलोक रंजन झा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सभी दलों ने मिलकर शराबबंदी कानून पास करवाया था. भाजपा भी शराबबंदी के साथ थी. सभी चाहते हैं कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी हो. लेकिन बिहार में शराबबंदी विफल है. नीतीश कुमार शराबबंदी को अपने आर्थिक संसाधन के रूप में इस शराबबंदी को रखे हैं. ये महागठबंधन की सरकार शराबबंदी के नाम पर पैसे की उगाही कर रही है.

"बिहार में धड़ल्ले से शराब की होम डिलीवरी हो रही है. शराब को घर-घर पहुंचाया जा रहा है. आपको हर जगह शराब मिल जाएगा. उसी का परिणाम है जो कल आप देखें, दरभंगा में खुलेआम सब शराब पी रहा है. नीतीश कुमार जी कहते हैं शराबबंदी कानून है, हमारा सारी पूलिस लगी हुई है. लेकिन यहां का लॉ एंड आर्डर सब ध्वस्त हो चुका है."- डॉ. आलोक रंजन झा, पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक

डीएमसीएच गेस्ट हाउस में शराब पार्टी: दरअसल बीते दिन डीएमसीएच के डाक्टरों का शराब पार्टी करते वीडियो वायरल हो गया था. वायरल वीडियो में दिख रहा था कि आधा दर्जन से अधिक डॉक्टर गेस्ट हाउस के एक कमरे में शराब पार्टी कर रहे हैं. इसी दौरान एक व्यक्ति कमरे में घुस जाता है पार्टी का वीडियो बनाने लगता है. इसके बाद वहां मौजूद डॉक्टर पहले तो रिकॉर्डिंग करने से मना करते हैं फिर मुंह छुपा कर भागने लगते हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद विपक्ष हमलावर है.

इसे भी पढ़ेंः आबकारी विभाग की हाजत में दारू पार्टी: चखने के साथ छलकाया जाम, VIDEO ने पहुंचाया हवालात

इसे भी पढ़ेंः बिहार में शराबबंदी कानून बना मजाक, बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय में नाजिर की शराब पार्टी, डीएम ने दिये जांच के आदेश

Last Updated : Dec 18, 2023, 8:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.