ETV Bharat / state

भारतीय जनपरिवार पार्टी कुशेश्वरस्थान और तारापुर के उपचुनाव में ठोकेंगी ताल

बिहार में होने वाले उपचुनाव में ताल ठोकने के लिए सभी दल तैयारी में जुटे हैं. वहीं भारतीय जन परिवार पार्टी ने भी कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा की सीट पर उपचुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है.

पृथ्वी कुमार माली
पृथ्वी कुमार माली
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 9:44 AM IST

दरभंगा: बिहार की कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा की सीट पर उपचुनाव (Bihar Assembly By Election) होना है. इन सीटों पर कभी भी चुनाव कराये जाने की घोषणा की जा सकती है. जिसको लेकर राजनैतिक सरगर्मियां बढ़ गयी है. सभी प्रमुख पार्टी के लोग तैयारी में जुट गये हैं. वहीं, हाल ही में गठित भारतीय जन परिवार पार्टी (Bharatiya Jan Parivar Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वी कुमार माली (Prithvi Kumar Mali) ने भी दोनों सीटों पर उपचुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा है कि जल्द प्रत्याशियों के नाम भी घोषित कर दिये जाएंगे.

ये भी पढ़ें- विधान परिषद उपचुनाव: तनवीर अख्तर की पत्नी रोजीना ने किया नॉमिनेशन, नीतीश समेत कई दिग्गज रहे मौजूद

भारतीय जन परिवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वी कुमार माली ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में उनकी पार्टी मुंगेर की तारापुर और दरभंगा की कुशेश्वरस्थान सीट से अपने उम्मीदवार खड़े करेगी. कुशेश्वरस्थान उनके गृह जिले दरभंगा में आता है और वे इस इलाके से भलीभांति परिचित है. इस इलाके में बाढ़, बेरोजगारी और पलायन सबसे बड़ी समस्या है. यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं है. जिसकी वजह से लोगों की जिंदगी परेशानी में गुजरती है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- अगर NDA से नहीं बनी बात, तो JDU के साथ मिलकर लड़ेंगे यूपी चुनाव: HAM

पृथ्वी कुमार माली ने कहा कि वे इलाके में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएंगे. उनकी पार्टी न सिर्फ कुशेश्वरस्थान नहीं बल्कि बिहार और देश में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य को मुद्दा बनाकर काम कर रही है. पार्टी ने युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने के लिए रोडमैप तैयार किया है. उन्होंने कहा कि अगर युवा आत्मनिर्भर होंगे तभी बिहार और देश का विकास होगा.

दरभंगा: बिहार की कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा की सीट पर उपचुनाव (Bihar Assembly By Election) होना है. इन सीटों पर कभी भी चुनाव कराये जाने की घोषणा की जा सकती है. जिसको लेकर राजनैतिक सरगर्मियां बढ़ गयी है. सभी प्रमुख पार्टी के लोग तैयारी में जुट गये हैं. वहीं, हाल ही में गठित भारतीय जन परिवार पार्टी (Bharatiya Jan Parivar Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वी कुमार माली (Prithvi Kumar Mali) ने भी दोनों सीटों पर उपचुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा है कि जल्द प्रत्याशियों के नाम भी घोषित कर दिये जाएंगे.

ये भी पढ़ें- विधान परिषद उपचुनाव: तनवीर अख्तर की पत्नी रोजीना ने किया नॉमिनेशन, नीतीश समेत कई दिग्गज रहे मौजूद

भारतीय जन परिवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वी कुमार माली ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में उनकी पार्टी मुंगेर की तारापुर और दरभंगा की कुशेश्वरस्थान सीट से अपने उम्मीदवार खड़े करेगी. कुशेश्वरस्थान उनके गृह जिले दरभंगा में आता है और वे इस इलाके से भलीभांति परिचित है. इस इलाके में बाढ़, बेरोजगारी और पलायन सबसे बड़ी समस्या है. यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं है. जिसकी वजह से लोगों की जिंदगी परेशानी में गुजरती है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- अगर NDA से नहीं बनी बात, तो JDU के साथ मिलकर लड़ेंगे यूपी चुनाव: HAM

पृथ्वी कुमार माली ने कहा कि वे इलाके में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएंगे. उनकी पार्टी न सिर्फ कुशेश्वरस्थान नहीं बल्कि बिहार और देश में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य को मुद्दा बनाकर काम कर रही है. पार्टी ने युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने के लिए रोडमैप तैयार किया है. उन्होंने कहा कि अगर युवा आत्मनिर्भर होंगे तभी बिहार और देश का विकास होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.