दरभंगा: नेपाल और उत्तर बिहार में हो रही भारी बारिश की वजह से गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती और कोसी नदियां लाल निशान के आस-पास बह रही हैं. बाढ़ की वजह से कई लोग बेघर हो गए तो वहीं, पानी में डूबने से कई लोगों की मौत हो गई. इसी क्रम में जिले के विशनपुर थानाक्षेत्र के नरसरा गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. किशोर का शव 24 घंटे बाद मंगलवार की दोपहर बरामद किया गया.
किशोर की डूबने से हुई मौत
बताया जाता है कि किशोर अपने दोस्तों के साथ बाढ़ के पानी में नहाने गया था. तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों की ओर से शव को ढ़ूढ़ने के लिए काफी कोशिश की गई, लेकिन सोमवार को शव नहीं मिल पाया था. इसके बाद ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार को किशोर का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान गांव के ही शाहिद हुसैन के 17 वर्षीय बेटे अफरीदी हुसैन के रूप में हुआ है.
24 घंटे बाद शव हुआ बरामद
बता दें कि किशोर अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था तभी वह डूब गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की ओर से लगातार युवक का शव खोजने का प्रयास किया जा रहा था. लेकिन लगभग 24 घंटे बाद ग्रामीणों की मदद से शव को बरामद किया गया. मृत युवक ने इसी साल इंटर की परीक्षा पास की थी. उसकी मां नरसरा प्राइमरी स्कूल में प्रधानाध्यापिका है. बेटे की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.