ETV Bharat / state

दरभंगा: पृथ्वी दिवस पर जिले में लगेंगे 7 लाख 70 हजार नये पौधे - darbhanga news

जिलाधिकारी ने सभी मनरेगा पीओ को अलग-अलग एजेंसियों के द्वारा प्रखंड क्षेत्रों में निर्धारित पौधारोपण के लिये चयनित स्थलों के लक्ष्य की प्रखंड वार सूची तैयार करने को कहा है.

gfgfgfg
fgfg
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 9:17 PM IST

दरभंगा: पृथ्वी दिवस के मौके पर जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जिले में 7 लाख 70 हजार नया पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस कार्य के लिए संबंधित एजेंसी द्वारा चयनित स्थलों के अक्षांश एवं देशांतर के साथ विस्तृत सूची उपलब्ध करा दी गई है. वहीं, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने उन सभी एजेंसियों को पौधारोपण हेतु चयनित स्थलों की दोबारा जांच कर यह सुनिश्चित हो लेने को कहा है कि वह स्थल हर दृष्टिकोण से उपयुक्त है.

जिलाधिकारी ने कहा कि 09 अगस्त 2020 को पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में बिहार में 2.51 करोड़ पौधारोपण के लक्ष्य पर कार्य चल रहा है. सभ्यता एवं विकास के दौर में पेड़ों की अंधाधुध कटाई किये जाने के चलते जलवायु में निरंतर परिवर्तन देखा जा रहा है. इसलिए जलवायु नियंत्रण के लिए जिले में भी 7 लाख 70 हजार पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

डॉ त्यागराजन ने कहा है कि पौधारोपण हेतु उतनी ही मात्रा में सैपलिंग की उपलब्धता महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि सैपलिंग उपलब्ध कराने की जवाबदेही वन प्रमण्डल दरभंगा को दी गई है. वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि वन विभाग के नर्सरी में 2,80,000 सैपलिंग तैयार की जा रही है. वहीं डी.पी.एम. जीविका द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा 1,80,000 सैपलिंग तैयार की जा रही है. इसके अतिरिक्त स्थानीय नर्सरी से भी पौधे प्राप्त किये जायेंगे

दरभंगा: पृथ्वी दिवस के मौके पर जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जिले में 7 लाख 70 हजार नया पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस कार्य के लिए संबंधित एजेंसी द्वारा चयनित स्थलों के अक्षांश एवं देशांतर के साथ विस्तृत सूची उपलब्ध करा दी गई है. वहीं, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने उन सभी एजेंसियों को पौधारोपण हेतु चयनित स्थलों की दोबारा जांच कर यह सुनिश्चित हो लेने को कहा है कि वह स्थल हर दृष्टिकोण से उपयुक्त है.

जिलाधिकारी ने कहा कि 09 अगस्त 2020 को पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में बिहार में 2.51 करोड़ पौधारोपण के लक्ष्य पर कार्य चल रहा है. सभ्यता एवं विकास के दौर में पेड़ों की अंधाधुध कटाई किये जाने के चलते जलवायु में निरंतर परिवर्तन देखा जा रहा है. इसलिए जलवायु नियंत्रण के लिए जिले में भी 7 लाख 70 हजार पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

डॉ त्यागराजन ने कहा है कि पौधारोपण हेतु उतनी ही मात्रा में सैपलिंग की उपलब्धता महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि सैपलिंग उपलब्ध कराने की जवाबदेही वन प्रमण्डल दरभंगा को दी गई है. वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि वन विभाग के नर्सरी में 2,80,000 सैपलिंग तैयार की जा रही है. वहीं डी.पी.एम. जीविका द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा 1,80,000 सैपलिंग तैयार की जा रही है. इसके अतिरिक्त स्थानीय नर्सरी से भी पौधे प्राप्त किये जायेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.