दरभंगा: जिले के नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार में 9 दिसंबर को अलंकार ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हुए लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
- दरभंगा पुलिस ने STF की मदद से समस्तीपुर और बेगूसराय जिले से 30 लाख रुपये नकद बरामद किया
- डेढ़ किलो सोना और 72 पीस हीरा भी बरामद हुए
- पुलिस ने 11 लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
बता दें कि 9 दिसंबर को दरभंगा के नगर थाना क्षेत्र से महज 600 मीटर की दूरी पर स्थित अलंकार ज्वलर्स में 8 से 10 की संख्या में पहुंचे नकाबपोश अपराधियों ने दुकान से 10 करोड़ का सोना लूट लिया था. घटना को अंदाम देने के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए आराम से फरार हो गए थे. बदमाशों ने करीब 25 राउंड गोली चलाई थी.
जिले के अलंकार ज्वेलरी शॉप में हुए लूटकांड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. जिसमें साफ देखा गया कि अपराधी बेखौफ होकर दुकान में घुसते हैं और हथियार के बल पर दुकानदार और स्टॉफ को बंधक बनाते हैं. उसके बाद लूटपाट कर आराम से निकल जाते हैं.