पटनाःराजधानी पटना और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को मौसम साफ है. तथा सुबह से ही खिली धूप निकली है. इस बीच, राजधानी के तापमान में मामूली वृद्घि दर्ज की गई है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग की मानें तो गया का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि भागलपुर का 16.7 डिग्री वहीं पूर्णिया का न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले एक-दो दिनों में राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा. साथ ही तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की जा सकती है. हालांकि अगले हफ्ते मौसम में परिवर्तन के आसार हैं. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में आंधी और बारिश हो सकती है.
चुनावी मौसम में बढ़ सकता है पारा
लोकसभा चुनावों को लेकर यूं तो रविवार शाम से ही सियासी पारा चढ़ने लगा है. लेकिन, अप्रैल-मई में सियासी पारा उफान पर होगा. लू बहने की पूरी आशंका है. सूबे में गर्मी भी जोर पकड़ेगी. इस बार 21 मई तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री के ऊपर ही रहेगा. वहीं इस दौरान बारिश की फुहारे भी पड़ सकती हैं.