पटनाः बिहार में आज आखिरी चरण के चुनाव में कुल आठ सीटों पर मतदान हो रहे हैं. जिसमें पटना साहिब, नालंदा, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में वोटिंग हो रही है. पटना के वेटनरी कॉलेज में पटना साहिब सीट के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है.
वेटनरी कॉलेज में बूथ संख्या160 पर सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गए थे. यहां प्रशासन की तरफ से सुरक्षित और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. बता दें कि इसी बूथ पर लालू परिवार भी आज वोट डाल रहा है.
इनके बीच है मुकाबला
पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से इस बार का मुकाबला काफी रोचक माना जा रहा है. पटना साहिब से कुल 18 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनमें से बीजेपी के टिकट पर दो बार चुनाव लड़ चुके शत्रुघ्न सिन्हा इस बार कांग्रेस के टिकट पर इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, उनका सीधी टक्कर बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद से है.