पटना: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के लिए प्रचार में जुटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी के बहाने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बीजेपी का प्रकोष्ठ बता दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी हार के डर से ये सब करवा रही है.
तेजस्वी का यह बयान उस वक्त आया जब चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में 24 घंटे पहले ही चुनाव प्रचार रोक देने का आदेश दिया. यानि पश्चिम बंगाल में 19 मई को होने वाले आखिरी चुनाव का प्रचार 17 मई शाम 6 बजे के बाद थमना था. जो कि अब चुनाव आयोग के आदेश के बाद आज शाम यानि 16 मई को ही थम जाएगा.
'जेडीयू खुद दे जवाब'
वहीं, जेडीयू के पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग पर तेजस्वी ने पलटवार करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट शेल्टर होम मामले पर बिहार सरकार को कई बार फटकार लगा चुका है. आरजेडी ने भी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान तेजस्वी ने चुनाव आयोग को बीजेपी का सहयोगी बताते हुए बड़ा हमला बोला.