नई दिल्ली/पटना: आज नरेंद्र मोदी बतौर प्रधानमंत्री दूसरी बार पद की शपथ लेंगे. उनके साथ उनकी नई कैबिनेट के लिए कई मंत्री भी शपथ लेंगे. बिहार से भी कई सांसद मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा होंगे, जिनके ज़िम्मे कई अहम मंत्रालय होंगे. बिहार की भागीदारी इस लिहाज से भी अहम होगी, क्योंकि अगले साल बिहार में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं.
बिहार का होगा दबदबा
पिछली बार की तुलना में इस बार मोदी मंत्रिमंडल में बिहार की नुमाइंदगी ज्यादा हो सकती है. क्योंकि पिछली बार जहां एनडीए को 40 में से 31 सीटें मिली थीं, वहीं, इस बार 39 सीटों पर जीत मिली है. जबकि जेडीयू के तौर पर नया सहयोगी भी जुड़ा है. ऐसे में माना जा रहा है कि 8-9 सांसदों को आज मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है.
बीजेपी कोटे से होंगे 4-5 मंत्री!
बीजेपी ने इस बार 17 सीटों पर जीत हासिल की है. माना जा रहा है कि 4-5 सांसदों को मंत्री बनाया जा सकता है. इनमें से सभी लोग पुराने चेहरे ही हो सकते हैं. पिछली कैबिनेट में हिस्सा रहे रविशंकर प्रसाद, आरके सिंह, रामकृपाल यादव और गिरिराज सिंह को दोबारा मौका मिलना तय है. हालांकि पिछली सरकार में राधामोहन सिंह, अश्विनी चौबे भी मंत्रिमंडल का हिस्सा थे.
जेडीयू से 3 मंत्री होंगे शामिल!
16 सांसद जीतने वाले जेडीयू की भूमिका इस बार बेहद अहम होगी. उसके 3 सांसदों को मंत्री बनाने की बात कही जा रही है. जिनमें नीतीश कुमार के बेहद करीबी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, आरसीपी सिंह और संतोष कुशवाहा के नाम पर करीब-करीब मुहर लग चुकी है. आरसीपी सिंह राज्यसभा के सांसद हैं.
रामविलास पासवान फिर बनेंगे मंत्री
पिछले मंत्रिमंडल में मंत्री रहे एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान भी आज मंत्री पद की शपथ लेंगे. वे एक बार फिर कैबिनेट मंत्री होंगे. पहले चर्चा थी कि उनकी जगह उनके बेटे और जमुई से दूसरी बार सांसद बने चिराग पासवान को मंत्री बनाया जा सकता है. मगर पार्टी ने रामविलास पासवान के नाम पर ही अंतिम मुहर लगाई.