पटना: लोकसभा चुनाव में एनडीए को अप्रत्याशित बहुमत मिलने के बाद से पटना की सड़कों पर पोस्टरों का दौर शुरू हो गया है. बिहार के 40 में से 39 सीटों पर एनडीए की जीत के बाद एनडीए कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कई सारे पोस्टर लगाए हैं.
40 फीट लंबा है पोस्टर
ऐसा ही एक पोस्टर पटना का सेंटर माना जाने वाला इनकम टैक्स चौराहे पर लगा है. यह पोस्टर तारामंडल के ठीक बगल में लगाया गया है. पोस्टर लगभग 40 फीट लंबा है जिसमें लिखा गया है 'भइया बहार बरकरार है, नीतीशे-मोदी की सरकार है'.
एकजुटता दिखाने की कोशिश
यही नहीं एनडीए कार्यकर्ताओं ने एक और पोस्टर लगाया है, जिस पर लिखा हुआ है 'हो गईल जय जयकार, नीतीश संग मोदी सरकार'. इन दोनों पोस्टरों के जरिए एनडीए के दलों में एकजुटता दिखाने की कोशिश की गई है.
लोकसभा चुनाव में दर्ज की प्रचंड जीत
बता दें की 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 40 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसमें से बीजेपी को 17 सीटें, जेडीयू को 16 सीटें और एलजेपी को 6 सीटें हासिल हुई हैं.