ETV Bharat / state

'सनी लियोनी' के जॉब आवेदन का खुल गया राज, इस कंपनी से भरा गया फॉर्म! - सनी लियोनी

पीएचईडी की जूनियर इंजीनियर बहाली की मेरिट लिस्ट में सनी लियोनी का टॉप आना चर्चा का विषय बना हुआ है. अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है. जॉब के लिए सनी लियोनी का एक मेल एस्कॉर्ट कंपनी के ऑफिस से भरा गया था.

विभाग द्वारा जारी किया गया रिजल्ट
author img

By

Published : Feb 25, 2019, 8:32 AM IST

पटना: पीएचईडी की जूनियर इंजीनियर बहाली की मेरिट लिस्ट में सनी लियोनी का टॉप आना चर्चा का विषय बना हुआ है. अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है. जॉब के लिए सनी लियोनी का फॉर्म दिल्ली स्थित प्‍ले ब्‍वॉय सर्विस देने वाली एक मेल एस्कॉर्ट कंपनी के ऑफिस से भरा गया था.

हैरान करने वाली बात ये है कि इस फॉर्म में बॉलीबुड अभिनेत्री सनी लियोनी के संबंध में अश्‍लील जानकारियां दी गईं हैं. ये खुलासा बिहार पुलिस के साइबर सेल से हुआ है. फॉर्म भरने में ई-मेल alisaais@gmail.com का प्रयोग किया गया है. अब इस मामले में बिहार पुलिस तहकीकात करते हुए बिहार पुलिस अब IP एड्रेस से आरोपी तक पहुंचने की कोशिश करेगी.

अन्य कई नाम भी फर्जी
सनी लियोनी के नाम से भरे गए फॉर्म में जो जानकारी दी गई है उसमें दर्ज जानकारियों के अनुसार सनी ने मैट्रिक और डिप्लोमा की पढ़ाई ऐसे संस्थान से की है जो बिहार में है ही नहीं. इतना ही नहीं पीएचईडी की मेरिट लिस्‍ट में सनी लियोनी के अलावा कई नाम फर्जी मिले है. मेरिट लिस्ट के दूसरे स्‍थान पर भी संशय है. इसमें निर्मल चक्रवर्ती के पिता का नाम ओमपुरी दर्ज है. तीसरे स्थान पर जिस अभ्यर्थी का नाम है उसे पढ़ पाना भी मुश्किल है. अभ्यर्थी का नाम BVCXZBNNB है. वहीं, अभ्यर्थी के पिता का नाम MGGVGHHNNNN दर्ज है. इसके अलावा और भी कई नाम फर्जी मिले हैं.

undefined

ये है पूरा मामला
पीएचईडी ने संविदा पर जूनियर इंजीनियरों के 214 पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. इसके बाद मेधा सूची के आधार पर अभ्यर्थियों के नाम विभाग ने अपनी साइट पर डाला. इसे जारी करते ही बवाल मच गया. इस सूची में सनी लियोनी का नाम टॉप पर था. इस मामले में अब एफआइआर दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पटना: पीएचईडी की जूनियर इंजीनियर बहाली की मेरिट लिस्ट में सनी लियोनी का टॉप आना चर्चा का विषय बना हुआ है. अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है. जॉब के लिए सनी लियोनी का फॉर्म दिल्ली स्थित प्‍ले ब्‍वॉय सर्विस देने वाली एक मेल एस्कॉर्ट कंपनी के ऑफिस से भरा गया था.

हैरान करने वाली बात ये है कि इस फॉर्म में बॉलीबुड अभिनेत्री सनी लियोनी के संबंध में अश्‍लील जानकारियां दी गईं हैं. ये खुलासा बिहार पुलिस के साइबर सेल से हुआ है. फॉर्म भरने में ई-मेल alisaais@gmail.com का प्रयोग किया गया है. अब इस मामले में बिहार पुलिस तहकीकात करते हुए बिहार पुलिस अब IP एड्रेस से आरोपी तक पहुंचने की कोशिश करेगी.

अन्य कई नाम भी फर्जी
सनी लियोनी के नाम से भरे गए फॉर्म में जो जानकारी दी गई है उसमें दर्ज जानकारियों के अनुसार सनी ने मैट्रिक और डिप्लोमा की पढ़ाई ऐसे संस्थान से की है जो बिहार में है ही नहीं. इतना ही नहीं पीएचईडी की मेरिट लिस्‍ट में सनी लियोनी के अलावा कई नाम फर्जी मिले है. मेरिट लिस्ट के दूसरे स्‍थान पर भी संशय है. इसमें निर्मल चक्रवर्ती के पिता का नाम ओमपुरी दर्ज है. तीसरे स्थान पर जिस अभ्यर्थी का नाम है उसे पढ़ पाना भी मुश्किल है. अभ्यर्थी का नाम BVCXZBNNB है. वहीं, अभ्यर्थी के पिता का नाम MGGVGHHNNNN दर्ज है. इसके अलावा और भी कई नाम फर्जी मिले हैं.

undefined

ये है पूरा मामला
पीएचईडी ने संविदा पर जूनियर इंजीनियरों के 214 पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. इसके बाद मेधा सूची के आधार पर अभ्यर्थियों के नाम विभाग ने अपनी साइट पर डाला. इसे जारी करते ही बवाल मच गया. इस सूची में सनी लियोनी का नाम टॉप पर था. इस मामले में अब एफआइआर दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.