पटना: अंतरिक्ष के क्षेत्र में मिली बड़ी कामयाबी पर जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को बधाई दी है. अजय आलोक ने कहा मजबूत इच्छाशक्ति के कारण देश के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत को महाशक्ति बना दिया है. यह भारत के लिए गौरव का पल है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में देश के नाम दिए गए संबोधन में अंतरिक्ष में मिली इस बड़ी कामयाबी की सूचना दी. उन्होंने बताया भारत अंतरिक्ष में सैटेलाइट को नष्ट करने वाला दुनिया का चौथा देश हो बन गया है. इस पर अजय आलोक ने कहा, डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने असंभव सा कार्य संभव कर दिखाया है. यह हमारे वैज्ञानिकों की मेहनत और मजबूत इच्छाशक्ति वाली सरकार की वजह से संभव हुआ.
बढ़ेगा देश का सम्मान
अजय आलोक ने कहा इंदिरा गांधी ने 1973 में पोखरण किया था लेकिन उस का समापन 25 साल बाद 1998 में अटल बिहारी वाजपेई ने किया. अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक कठिन कार्य था जिसे हमारे वैज्ञानिकों ने अपनी मेहनत से सफल कर दिखाया. इस बड़ी सफलता से दुनिया में देश को सम्मान मिलेगा.