पटना : शिक्षा विभाग को लेकर तमाम समस्याओं की बात अक्सर होती है. बिहार में एक बड़ी समस्या है सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी, जिसे लेकर शिक्षक अभ्यर्थी हमेशा सरकार से मांग उठाते रहते हैं.
जल्द बिहार में शिक्षकों का नियोजन
हाल ही में सरकार ने ये घोषणा की थी कि बहुत जल्द बिहार में करीब डेढ़ लाख शिक्षकों का नियोजन होगा. इसके बाद शिक्षकों में बड़ी आस जगी थी. लेकिन 2 दिन पहले सरकार ने आदेश जारी किया उसके हिसाब से छठे चरण में सिर्फ माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इसे लेकर क्या कहना है सरकार का, इसे लेकर हमारे सहयोगी अमित वर्मा ने शिक्षा मंत्री से बात की.
कृष्णनंदन वर्मा से एक्सक्लूसिव बातचीत
शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि सरकार के ध्यान में सारी बातें हैं और बहुत जल्द प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में भी नियोजन की प्रक्रिया शुरू होगी. बता दें कि बिहार में टीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थी बड़ी संख्या में नियोजन प्रक्रिया शुरू होने के इंतजार में बैठे हैं.
अभ्यर्थियों ने की थी मांग
बता दें कि बिहार के विद्यालयों में शिक्षकों की कितनी कमी है यह बात किसी से छिपी नहीं है. इसे लेकर अभी हाल ही में टीईटी पास अभ्यर्थियों ने कई दिनों तक पटना में प्रदर्शन भी किया था और सरकार से जल्द से जल्द नियोजन की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की थी.
जुलाई से नवंबर के बीच नियोजन की प्रक्रिया होगी पूरी
बिहार सरकार में करीब 1,32,000 पदों पर शिक्षकों के नियोजन की घोषणा की थी. अभी हाल ही में बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है जिसमें 29 जुलाई से 29 नवंबर के बीच छठे चरण में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियोजन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में भी शिक्षकों की भारी कमी
इसके बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि सरकार ने सिर्फ माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जबकि प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में भी शिक्षकों की भारी कमी है.