पटना: दिल्ली के तीन दिवसीय दौरे के बाद सीएम नीतीश कुमार आज पटना लौट रहे हैं. आज दोपहर तक सीएम नीतीश पटना पहुंच जाएंगे. पटना एयरपोर्ट से सीएम सीधे अपने अवास चले जाएंगे.
NDA के संसदीय बोर्ड की बैठक में हुए शामिल
बता दें कि लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद शनिवार को सीएम नीतीश एनडीए के संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे. दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम ने पटना में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी.
CM नीतीश के तीन दिवसीय दौरे का ब्यौरा
⦁ शनिवार को सीएम नीतीश दिल्ली के लिए हुए रवाना.
⦁ यहां सेंट्रल हॉल में एनडीए के संसदीय दल की मीटिंग में हुए शामिल.
⦁ संसद भवन के सेन्ट्रल हॉल में पीएम मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता बनाए जाने के प्रस्ताव का किया समर्थन.
⦁ इसके बाद एनडीए के शीर्ष नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से मुलाकात कर प्रधानमंत्री पद के लिए पीएम मोदी को चुने जाने का दिया समर्थन.
⦁ इसके बाद सीएम नीतीश अरुणाचल प्रदेश जदयू के नवनिर्वाचित विधायकों से भी मुलाकात की.
⦁ इस मुलाकात में अरुणाचल प्रदेश में पार्टी का विस्तार पर की चर्चा.