पटनाः देशभर में धूमधाम से रामनवमी मनाई जा रही है. बिहार में भी राजधानी समेत सभी शहरों और गावों में रामनवमी को लेकर भक्तों में उत्साह है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रदेशवासियों को रामनवमी की हार्दिक बधाईयां दी है.
नीतीश कुमार ने ट्वीटर के जरिए सभी प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी. वहीं राज्यपाल लालजी टंडन ने संदेश जारी कर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी.
-
#रामनवमी#RamNavami pic.twitter.com/wFx3mk8F9U
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#रामनवमी#RamNavami pic.twitter.com/wFx3mk8F9U
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 13, 2019#रामनवमी#RamNavami pic.twitter.com/wFx3mk8F9U
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 13, 2019
मंदिरों में लगी भक्तों की कतार
पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर समेत राज्य के अन्य मंदिरों में भगवान के दर्शन के लिए शुक्रवार शाम से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. मंदिर को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. हनुमान मंदिर में रात 2 बजे से ही जय श्री राम के नारे लगना शुरू हो गए थे.
2 किमी तक लगी भक्तों की कतार
बता दें कि मंदिर में दर्शन करने आए भक्तों की लाइन करीब 2 किलोमीटर तक लगी रही. रात 12:00 बजे के बाद महावीर मंदिर गेट से लेकर जीपीओ गोलंबर तक महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की लाइन लग गई.