पटनाः कल तक परीक्षा में नकल करते हुए शिक्षक छात्रों को पकड़ते थे. लेकिन अब खुद शिक्षक ही कदाचार करते पकड़े जा रहे हैं. इन दिनों डीएलएड के सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है. इसमें तकरीबन 250 शिक्षकों का निष्कासन हुआ है. वजह है परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़े जाना.
एनआईओएस की मानें तो देश भर में 2 हजार से अधिक शिक्षक डीलएड परीक्षा में निष्कासित किए गए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा बिहार के शिक्षकों की संख्या है, बिहार से 250 शिक्षक नकल करते पकड़े गए हैं. डीएलएड कोर्स में 4 सेमेस्टर की परीक्षा ली जा रही है. बिहार में हर सेमेस्टर में 100 से लेकर 175 शिक्षक नकल करते पकड़े गए हैं.
रद्द होगा रिजल्ट
एनआईओएस प्रेस रिलीज में बताया कि मई के दूसरे सप्ताह में डीएलएड का रिजल्ट जारी किया जाएगा. जो शिक्षक सफल होंगे उनको रिजल्ट दिया जाएगा जो असफल होंगे उनके लिए एनआईओएस कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन करेगा. जो शिक्षक कदाचार के आरोप में पकड़े गए हैं उन्हें रिजल्ट नहीं दिया जाएगा. ऐसे शिक्षकों की सूची एनआईओएस द्वारा संबंधित राज्य के शिक्षा विभाग को भेजी जाएगी.