बक्सर: बिहार के बक्सर में दर्दनाक घटना हुई है. जहां नहाने के दौरान तीन किशोरों की गंगा में डूबने से मौत हो गई है. दरअसल, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर कृतपुरा गंगाघाट पर शुक्रवार को श्राद्ध कर्म के बाद लोग गंगा नदी में स्नान कर रहे थे. तभी परिवार का एक किशर गंगा नदी में डूबने लगा. एक दूसरे को बचाने में चार बच्चे डूब गये. आनन फानन में आसपास के लोगों ने सभी को गंगा से निकाला. परिजन फौरन सभी को सदर अस्पताल ले गये. जहां तीन किशोरों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. चौथे का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Buxar News: बक्सर में गंगा नदी में डूबा युवक, मुंडन संस्कार में होना था शामिल
बक्सर में स्नान के दौरान तीन किशोर की डूबने से मौत: बताया जाता है कि एक दूसरे की जान बचाने की कोशिश में चारों किशोर डूब गये. मरने वाले किशोरों की पहचान 14 वर्षीय सत्यम मिश्रा, 13 वर्षीय विकास मिश्रा और प्रियांशु मिश्रा के रूप में की गई है. जबकि प्रिंस मिश्रा का इलाज अभी बक्सर सदर अस्पताल में चल रहा है. जो खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
"लक्ष्मीपुर कृतपुरा गंगाघाट पर श्राद्ध कर्म के बाद गंगा नदी स्नान के दौरान चार किशोर डूब गये. जिसमें तीन किशोरों की मौत हो गई. जबकि एक किशोर का बक्सर सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है." -धीरेंद्र मिश्रा, एसडीएम, बक्सर
बक्सर में गंगा नदी में डूबने से मौत : युवकों के डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों के चीत्कार से पूरे अस्पताल में कोहराम मच गया. पूरा अस्पताल गमगीन माहौल में डूब गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. पुलिस तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.