ETV Bharat / state

बक्सर में दुकानदार हत्याकांड का खुलासा, पत्नी के आशिक ने पति को मारी थी गोली - Three Murder Accused Arrested In Buxar

बक्सर में दुकानदार हत्याकांड का खुलासा हो गया है. हत्यारा मृतक की पत्नी का प्रेमी और उसका भाई निकला है. इस मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी (Three Murder Accused Arrested In Buxar) हुई है. बता दें कि हत्या दो दिन पहले गोली मारकर हुई थी. पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में दुकानदार की हत्या का खुलासा
बक्सर में दुकानदार की हत्या का खुलासा
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 10:15 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में दो दिन पहले एक दुकानदार की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या (Murder In Buxar) कर दी थी. इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी का किसी से अफेयर चल रहा था. इस बात की जानकारी मृतक को हो गयी थी. ऐसे में उसे रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी ने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस के पास साक्ष्य मौजूद है. पूछताछ के क्रम में भी तीन ने अपने अपराध कबूल कर लिए हैं.

यह भी पढ़ें: दहेज हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए NH पर आगजनी, बगहा पुलिस ने किया लाठीचार्ज

दुकानदार की गोली मारकर हत्या: जानकारी के अनुसार बीते 6 तारीख की रात करीब 8 बजे नगर थाना क्षेत्र के बुधनपुरवा निवासी पप्पू पटवारी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. घायल अवस्था में दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी थी. मृतक की पत्नी ने बयान के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दायर किया गया. जिसकी जांच के लिए पुलिस की विशेष टीम जुटी थी.

''दुकानदार की हत्या के पीछे का कारण प्रेम प्रसंग निकला. मृतक की पत्नी का मुख्य आरोपी सन्नी वर्मा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी मृतकों को हो गई थी. पति ने दोनों को सुधरने की हिदायत देते हुए विरोध किया. यह बात सन्नी और उसके भाई हैप्पी को नागवार गुजरी. मृतक का दोनों के साथ कई बार झड़प भी हो चुका था. ऐसे में प्रेमिका के पति को मारने के लिए शूटर की खोज शुरू हुई लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ. जिसके बाद दोनों भाई ने खुद ही हत्या करने की साजिश रच डाली''- बक्सर पुलिस

हत्या के बाद हथियार नहर में फेंका: दोनों भाई हत्या को अंजाम देने के लिए सूरज वर्मा नाम के व्यक्ति को अपने साथ मिला लिया और दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद हथियार को शांतिनगर पुल के पास नहर में फेंक दिया. पुलिस के पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपने अपराध कबूल लिए है. आरोपियों के पास से पुलिस को एक मोटरसाइकिल और चार मोबाइल मिले हैं. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस के अनुसार कानूनी कार्रवाई के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

बक्सर: बिहार के बक्सर में दो दिन पहले एक दुकानदार की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या (Murder In Buxar) कर दी थी. इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी का किसी से अफेयर चल रहा था. इस बात की जानकारी मृतक को हो गयी थी. ऐसे में उसे रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी ने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस के पास साक्ष्य मौजूद है. पूछताछ के क्रम में भी तीन ने अपने अपराध कबूल कर लिए हैं.

यह भी पढ़ें: दहेज हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए NH पर आगजनी, बगहा पुलिस ने किया लाठीचार्ज

दुकानदार की गोली मारकर हत्या: जानकारी के अनुसार बीते 6 तारीख की रात करीब 8 बजे नगर थाना क्षेत्र के बुधनपुरवा निवासी पप्पू पटवारी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. घायल अवस्था में दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी थी. मृतक की पत्नी ने बयान के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दायर किया गया. जिसकी जांच के लिए पुलिस की विशेष टीम जुटी थी.

''दुकानदार की हत्या के पीछे का कारण प्रेम प्रसंग निकला. मृतक की पत्नी का मुख्य आरोपी सन्नी वर्मा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी मृतकों को हो गई थी. पति ने दोनों को सुधरने की हिदायत देते हुए विरोध किया. यह बात सन्नी और उसके भाई हैप्पी को नागवार गुजरी. मृतक का दोनों के साथ कई बार झड़प भी हो चुका था. ऐसे में प्रेमिका के पति को मारने के लिए शूटर की खोज शुरू हुई लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ. जिसके बाद दोनों भाई ने खुद ही हत्या करने की साजिश रच डाली''- बक्सर पुलिस

हत्या के बाद हथियार नहर में फेंका: दोनों भाई हत्या को अंजाम देने के लिए सूरज वर्मा नाम के व्यक्ति को अपने साथ मिला लिया और दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद हथियार को शांतिनगर पुल के पास नहर में फेंक दिया. पुलिस के पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपने अपराध कबूल लिए है. आरोपियों के पास से पुलिस को एक मोटरसाइकिल और चार मोबाइल मिले हैं. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस के अनुसार कानूनी कार्रवाई के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.