ETV Bharat / state

बक्सर: 10 दिवसीय सीताराम विवाह महोत्सव संपन्न, 50 वर्षों से चली आ रही परम्परा - पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा

हर साल राम जानकी मंदिर में सीताराम विवाह महोत्सव का आयोजन किया जाता है. वहीं इस महोत्सव का 50वां वर्षगांठ के मौके पर सीताराम विवाह कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया. सीताराम विवाह महोत्सव देखने के लिए लाखों श्रद्धालुओ और संत महात्माओं की भीड़ जुटी.

sitaram marriage festival
सीताराम विवाह महोत्सव
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 9:33 AM IST

बक्सर: जिले में 50 वर्षो से चली आ रही परम्परा सीताराम विवाह महोत्सव सम्पन्न हो गया. यह महोत्सव 10 दिनों तक किया गया. इसके आखिरी दिन डीएम राघवेन्द्र कुमार सिंह और पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे.

sitaram marriage mahotsav
राम जी की आरती लेते लोग

सीताराम विवाह महोत्सव हुआ सम्पन्न
दरअसल, जिले में हर साल राम जानकी मंदिर में सीताराम विवाह महोत्सव का आयोजन किया जाता है. वहीं इस महोत्सव का 50वां वर्षगांठ के मौके पर सीताराम विवाह कार्यक्रम धूम-धाम से मनाया गया. सीताराम विवाह महोत्सव देखने के लिए लाखों श्रद्धालुओं और संत महात्माओं की भीड़ जुटी. सीताराम विवाह महोत्सव के दौरान भगवान श्री राम की बारात धूमधाम से निकाली गई. इसमें हाथी, घोड़ों, और बैंड बाजों के साथ प्रभु श्रीराम के साथ उनके सभी भाईयों की बारात सीता माता के आंगन ले जाया गया.

sitaram marriage mahotsav sitaram marriage mahotsav
सीताराम विवाह महोत्सव

किया गया सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
प्रभु की बारात का मनोरम दृश्य देख भक्त भाव विभोर हो गए. पूरी रात भगवान के विवाह सम्पन्न होने तक भक्तिरस की सरिता में श्रद्धालु डूबे रहे. जिले के लोगों में इस महोत्सव को लेकर उत्साह का माहौल देखा गया. भारी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु देश भर से महोत्सव में हिस्सा लेने बक्सर पहुंचे. वहीं संतो के प्रवचन लोगों के लिए अमृत का काम करता रहा. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रसाशन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गये. जिला पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा, डीएम राघवेन्द्र कुमार सिंह खुद विवाह स्थल पर मौजूद रहे.

धूम-धाम से सम्पन्न हुआ सीताराम विवाह महोत्सव

इसका है ऐतिहासिक महत्व
राम जानकी आश्रम के महंथ और कार्यक्रम के आयोजक श्री राजाराम ने बताया की 50 वां वर्ष से यह परम्परा चली आ रही है. इस परम्परा के लिए आस्था का केंद्र बने बक्सर का काफी धार्मिक और ऐतिहासिक महत्त्व है. इसमें नौ दिन का प्रभु का महोत्सव मनाया जाता है. वहीं इस यहां मोरारी बापू के राम कथा का लाखों लोगों ने आनंद भी उठाया.

sitaram marriage mahotsav
सीताराम विवाह में बैठी श्रद्धालु

50वर्षो से चली आ रही है परम्परा
बता दें कि यह आयोजन 50 साल पहले श्री खाकी बाबा महराज ने सिय -पिय मिलन महोत्सव के रुप में की थी. उसी परम्परा को बक्सर वासी निभाते आ रहे हैं. वहीं खाकी बाबा के समाधि के बाद, मामा जी महाराज एवं राजराम महराज जी इस परम्परा को निभाते आ रहे हैं.

बक्सर: जिले में 50 वर्षो से चली आ रही परम्परा सीताराम विवाह महोत्सव सम्पन्न हो गया. यह महोत्सव 10 दिनों तक किया गया. इसके आखिरी दिन डीएम राघवेन्द्र कुमार सिंह और पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे.

sitaram marriage mahotsav
राम जी की आरती लेते लोग

सीताराम विवाह महोत्सव हुआ सम्पन्न
दरअसल, जिले में हर साल राम जानकी मंदिर में सीताराम विवाह महोत्सव का आयोजन किया जाता है. वहीं इस महोत्सव का 50वां वर्षगांठ के मौके पर सीताराम विवाह कार्यक्रम धूम-धाम से मनाया गया. सीताराम विवाह महोत्सव देखने के लिए लाखों श्रद्धालुओं और संत महात्माओं की भीड़ जुटी. सीताराम विवाह महोत्सव के दौरान भगवान श्री राम की बारात धूमधाम से निकाली गई. इसमें हाथी, घोड़ों, और बैंड बाजों के साथ प्रभु श्रीराम के साथ उनके सभी भाईयों की बारात सीता माता के आंगन ले जाया गया.

sitaram marriage mahotsav sitaram marriage mahotsav
सीताराम विवाह महोत्सव

किया गया सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
प्रभु की बारात का मनोरम दृश्य देख भक्त भाव विभोर हो गए. पूरी रात भगवान के विवाह सम्पन्न होने तक भक्तिरस की सरिता में श्रद्धालु डूबे रहे. जिले के लोगों में इस महोत्सव को लेकर उत्साह का माहौल देखा गया. भारी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु देश भर से महोत्सव में हिस्सा लेने बक्सर पहुंचे. वहीं संतो के प्रवचन लोगों के लिए अमृत का काम करता रहा. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रसाशन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गये. जिला पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा, डीएम राघवेन्द्र कुमार सिंह खुद विवाह स्थल पर मौजूद रहे.

धूम-धाम से सम्पन्न हुआ सीताराम विवाह महोत्सव

इसका है ऐतिहासिक महत्व
राम जानकी आश्रम के महंथ और कार्यक्रम के आयोजक श्री राजाराम ने बताया की 50 वां वर्ष से यह परम्परा चली आ रही है. इस परम्परा के लिए आस्था का केंद्र बने बक्सर का काफी धार्मिक और ऐतिहासिक महत्त्व है. इसमें नौ दिन का प्रभु का महोत्सव मनाया जाता है. वहीं इस यहां मोरारी बापू के राम कथा का लाखों लोगों ने आनंद भी उठाया.

sitaram marriage mahotsav
सीताराम विवाह में बैठी श्रद्धालु

50वर्षो से चली आ रही है परम्परा
बता दें कि यह आयोजन 50 साल पहले श्री खाकी बाबा महराज ने सिय -पिय मिलन महोत्सव के रुप में की थी. उसी परम्परा को बक्सर वासी निभाते आ रहे हैं. वहीं खाकी बाबा के समाधि के बाद, मामा जी महाराज एवं राजराम महराज जी इस परम्परा को निभाते आ रहे हैं.

Intro:10 दिनों से चल रहा सीताराम विवाह महोत्सव हुआ सम्पन 50 बर्षो से चली आ रही परम्परा में लाखों लोग हुआ शामिल ,पूरी रात बहती रही भक्ति रस की गंगा।Body:
एंकर - बक्सर के राम जानकी मंदिर में 50 वा सीताराम विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया।  सीताराम विवाह महोत्सव देखने के लिए लाखों श्रद्धालुओ और संत महात्माओं की भीड़ जुटी।  इस दौरान महोत्सव में भक्ति रस की सरिता खूब  बही। सीताराम विवाह महोत्सव के दौरान भगवान श्री राम की बारात धूमधाम से निकली। हाथी, घोड़े, और बैंड बाजे के साथ प्रभु श्रीराम के साथ उनके सभी भाई भी उनके साथ थे। प्रभु की बारात का मनोरम दृश्य देख भक्त भाव विभोर हो गए, पूरी रात  भगवान के विवाह सम्पन्न होने तक भक्तिरस की सरिता में श्रद्धालु गोते लगाते रहे। इधर, बक्सर में  सिया -पिया मिलन महोत्सव को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह का माहौल देखा गया। भारी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु देश भर से महोत्सव में हिस्सा लेने बक्सर पहुंचे ,संतो का प्रवचन लोगो के लिए अमृत का काम करता रहा, श्रद्धालुओ की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा का प्रसाशन के द्वारा पुख्ता इंतज़ाम किया गया था बक्सर पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ,जिलापदाधिकारी राघवेन्द्र कुमार सिंह खुद विवाह स्थल पर मौजूद रहे। राम जानकी आश्रम के महंथ और कार्यक्रम के आयोजक श्री राजाराम ने बताया की 50 वा वर्ष से यह परम्परा चली आ रही है। इस परम्परा के लिए आस्था का केंद्र बने बक्सर का काफी धार्मिक और ऐतिहासिक महत्त्व है।नौ दिन का कार्यक्रम प्रभु की कृपा से मोरारी बापू के राम कथा का लाखो लोगो ने आनंद उठाया।बताते चले कि यह आयोजन 50 साल पहले श्री खाकी बाबा महराज ने सिय -पिय मिलन महोत्सव की सुरुआत किया था। उसी परम्परा को बक्सर वासी निभाते आ रहे है।खाकी बाबा के समाधि के बाद मामा जी महाराज,एवं राजराम महराज जी निभाते आ रहे है।
बाइट - महंत श्री राजा राम। राम जानकी मंदिर ,बक्सर।Conclusion:गौरतलब है,की सीताराम विवाह महोत्सव को लेकर देश के कोने कोने से आये लोगो ने विश्वमित्र की पावन भूमि बक्सर में ऐसा आयोजन देख काफी सराहना किया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.