ETV Bharat / state

फौजी बनने का सपना हुआ चकनाचूर तो बन गया अपराधी, हत्या के मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार - main accused arrested in buxar

बक्सर के सोनबरसा थाना ओपी इलाके में 21 जुलाई को हुई बहुचर्चित हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने कर लिया है. पुलिस का दावा है कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

आरोपी
आरोपी
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 4:30 AM IST

बक्सर: जिले के सोनबरसा थाना ओपी क्षेत्र के कडसर में हुए बहुचर्चित हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के ऊपर दो हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है. इस घटना में कुल 14 लोग आरोपी बनाये गये थे. जिसमें से 2 लोग पहले गिरफ्तार किये जा चुके हैं. फरार चल रहे 11 लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.


ये भी पढ़ें- '23 मार्च को सत्ता पक्ष संयम नहीं बरतता तो कितने लोगों का खून हो जाता, कोई भरोसा नहीं'

बता दें कि 21 जुलाई को सोनबरसा थाना ओपी के कडसर गांव के मछली बाजार में मुर्गा खरीदने के दौरान अपराधियों ने शिवनारायण सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया था. आनन-फानन में घायल को स्थानीय पीएचसी में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. बताया जाता है कि 8 से 10 की संख्या में आये हथियार से लैस लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने गिरफ्तार चंद्रभान दुबे पर हत्या का आरोप लगाया था और उस पूरी घटना में आरोपी के पिता ब्रह्मचारी दुबे पर जो फिलहाल जेल में बंद हैं उनकी साजिश करार दिया था.

इस मामले में मृतक के परिजनों ने 14 आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया था. जिसमें 2 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है. इस घटना के बाद आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर काफी दबाव था. दोनों पक्षों के बीच हुई आपसी विवाद में यह तीसरी हत्या थी. इसके पूर्व भी दो हत्या की घटनाएं हुई थी.

एसपी नीरज सिंह बताया कि इस परिवार के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है. जिसको लेकर दोनों पक्षों के तरफ से लगभग 10 मामले थाने में अब तक दर्ज कराए जा चुके हैं. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- 25 विधायक हुए शिकार, सिर्फ 2 पुलिसकर्मी जिम्मेदार? जहन में अब भी ताजा हैं वो खौफनाक तस्वीरें

हत्या के मामले में आरोपी चन्द्रभान दुबे जिसे पुलिस ने दो हत्याओं के आरोप में गिरफ्तार किया है. उसका कहना है कि आज मैं फौज में होता. मैंने दौड़ निकाल ली थी. लेकिन इन लोगों ने बहुत अत्याचार किया. मेरे उपर तेजाब फेंक था और मैं मरते-मरते बचा था. जब मैं ठीक होकर वापस आया तो मेरी हत्या की कोशिश हुई. ताकि केस न चले. मुझे मजबूरन ऐसा करना पड़ा. मेरा सपना कुछ और था आज मेरा जीवन ऐसा हो गया.

बक्सर: जिले के सोनबरसा थाना ओपी क्षेत्र के कडसर में हुए बहुचर्चित हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के ऊपर दो हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है. इस घटना में कुल 14 लोग आरोपी बनाये गये थे. जिसमें से 2 लोग पहले गिरफ्तार किये जा चुके हैं. फरार चल रहे 11 लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.


ये भी पढ़ें- '23 मार्च को सत्ता पक्ष संयम नहीं बरतता तो कितने लोगों का खून हो जाता, कोई भरोसा नहीं'

बता दें कि 21 जुलाई को सोनबरसा थाना ओपी के कडसर गांव के मछली बाजार में मुर्गा खरीदने के दौरान अपराधियों ने शिवनारायण सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया था. आनन-फानन में घायल को स्थानीय पीएचसी में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. बताया जाता है कि 8 से 10 की संख्या में आये हथियार से लैस लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने गिरफ्तार चंद्रभान दुबे पर हत्या का आरोप लगाया था और उस पूरी घटना में आरोपी के पिता ब्रह्मचारी दुबे पर जो फिलहाल जेल में बंद हैं उनकी साजिश करार दिया था.

इस मामले में मृतक के परिजनों ने 14 आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया था. जिसमें 2 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है. इस घटना के बाद आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर काफी दबाव था. दोनों पक्षों के बीच हुई आपसी विवाद में यह तीसरी हत्या थी. इसके पूर्व भी दो हत्या की घटनाएं हुई थी.

एसपी नीरज सिंह बताया कि इस परिवार के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है. जिसको लेकर दोनों पक्षों के तरफ से लगभग 10 मामले थाने में अब तक दर्ज कराए जा चुके हैं. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- 25 विधायक हुए शिकार, सिर्फ 2 पुलिसकर्मी जिम्मेदार? जहन में अब भी ताजा हैं वो खौफनाक तस्वीरें

हत्या के मामले में आरोपी चन्द्रभान दुबे जिसे पुलिस ने दो हत्याओं के आरोप में गिरफ्तार किया है. उसका कहना है कि आज मैं फौज में होता. मैंने दौड़ निकाल ली थी. लेकिन इन लोगों ने बहुत अत्याचार किया. मेरे उपर तेजाब फेंक था और मैं मरते-मरते बचा था. जब मैं ठीक होकर वापस आया तो मेरी हत्या की कोशिश हुई. ताकि केस न चले. मुझे मजबूरन ऐसा करना पड़ा. मेरा सपना कुछ और था आज मेरा जीवन ऐसा हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.