बक्सर: डीएम अमन समीर ने शुक्रवार को जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से वर्चुअल वार्ता की. इस वार्ता में सभापति विधान परिषद, बक्सर माननीय परिवहन मंत्री बिहार सरकार-सह-विधायक राजपुर एवं बक्सर सदर विधायक जुडे़.
डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में कोविड19 संक्रमण से निपटने हेतु किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. जिला पदाधिकारी ने अबतक कुल 23124 सैम्पल टेस्ट किए जाने की जानकारी दी. जानकारी देते हुए बताया गया कि जल्द ही प्रतिदिन लगभग तीन हजार प्रतिदिन टेस्ट करवाया जाएगा. साथ कोरोना वायरस को लेकर किए गए इंतजाम के बारे में भी जानकारी दी.
परिवहन मंत्री ने की जिला प्रशासन की तारीफ
वहीं, सभापति विधान परिषद ने अपने सम्बोधन में संक्रमित व्यक्तियों के लिए संदेश दिया. उन्होंने कहा कि उसका परिवार कोरोना संक्रमण से मुक्त हुआ है. इसीलिए वे इस हालात को सही तरीके से समझते हैं. परिवहन मंत्री संतोष निराला ने जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कोविड-19 संक्रमण के शुरूआती दौर से ही अच्छा कार्य कर रहा है.