बक्सर: बिहार के बक्सर जिले के डुमरांव स्थित टिकपोखर गांव में मिडिल स्कूल में रिपेयरिंग का काम कर रहे मजदूर की छज्जा पर से गिरने से मौत हो गई है. उसकी उम्र करीब 35 वर्ष थी. बताया जा रहा है कि स्कूल का छज्जा काफी जर्जर था, जिसपर चढ़कर मजदूर काम कर रहा था. इस दौरान छज्जा टूट गया और छज्जा के साथ मजदूर भी जमीन पर गिर पड़ा. अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ेंः Buxar News: गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबे दो दोस्त, एक की मौत दूसरे की तलाश जारी
"विजय स्कूल में बिल्डिंग रिपेयरिंग का काम कर रहा था. छज्जा से गिरने के कारण वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के लिए उसे नावनागर सीएचसी सेंटर में लाया गया जहां उसकी मौत हो गई. मामले में यूडी केस दर्ज कर परिवार को सरकारी योजना के लाभ के लिए विभाग को लिखा जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है."- सुनील कुमार, सोनवर्षा ओपी प्रभारी
कमाऊ पुत्र की मौत से कोहरामः मृतक की पहचान विजय कमकर के रूप में की गयी. वह रूपसगर गांव का रहने वाले था. स्कूल के छज्जे से गिरने के कारण हुई मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की मानें तो विजय कमकर अपने घर का कमाऊ पुत्र था. जिसके मौत के बाद परिजनों के सामने रोजी रोटी का संकट उतपन्न हो गयी.
रोजी रोटी का संकटः गौरतलब है कि मजदूर विजय कमकर की मौत के बाद उसके पूरा परिवार के सामने रोजी रोटी का गम्भीर संकट उत्पन्न हो गया है. ग्रामीणों की मानें तो विजय की मजदूरी पर ही पूरा परिवार आश्रित था. जिसकी मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है. उसके पिता रामाधार कमकर का रो-रोकर बुरा हाल था.