ETV Bharat / state

कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए शराब तस्कर हथकड़ी काटकर फरार - Buxar News

कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए दो शराब तस्करों ने हथकड़ी की रस्सी काट कोर्ट से फरार हो गए. पुलिस अब दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

बक्सर में शराब तस्कर फरार
शराब तस्कर फरार
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 10:29 AM IST

बक्सर: एक तरफ सरकार बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू हो इसके लिए लगातार बैठक कर रही है. सीएम खुद इसे लेकर दिशा निर्देश देते रहते हैं. वहीं, पुलिस के हाथ शराब तस्करों पर ढीले पड़ने लगे हैं. शनिवार को अवैध शराब के मामले में धराए दो तस्कर आज सुबह हथकड़ी की रस्सी काट कर कोर्ट से फरार हो गए.

कोर्ट में पेशी से पहले फरार हुए तस्कर
शराब के अवैध मामले में गिरफ्तार दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. यह घटना उस वक्त हुई जब पुलिस दोनों कैदियों को लेकर न्यायालय में पेशी के लिए पहुंची थी. इसी बीच हथकड़ी की रस्सी काट कर दोनों कैदी फरार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े जाने के बाद दोनों को नगर थाना लाया गया था. जहां आरोपितों के परिजनों ने दोनों को कपड़ा दिया था. पुलिस आशंका जाहिर कर रही है कि उन्हें कपड़े के साथ रस्सी काटने के लिए कोई धारदार चाकू उन्हें थमा दिया गया. जिससे वो हाथ में बंधी रस्सी काटकर फरार हो गए.

शनिवार को बाजार समिति के पास शराब के साथ धराए थे तस्कर
गौरतलब है कि शनिवार की देर शाम नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार मठिया मोड़ के समीप से टाटा मैजिक में शराब को लेकर जा रहे पांडे पट्टी के निवासी उपेंद्र कुमार और बाजार समिति रोड के रहने वाले मणि कुमार को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें आज सुबह न्यायालय में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था. इसी बीच न्यायालय के गेट के पास से अंधेरे का फायदा उठा दोनों आरोपी भाग निकले. घटना के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. दोनों फरार आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.

बक्सर: एक तरफ सरकार बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू हो इसके लिए लगातार बैठक कर रही है. सीएम खुद इसे लेकर दिशा निर्देश देते रहते हैं. वहीं, पुलिस के हाथ शराब तस्करों पर ढीले पड़ने लगे हैं. शनिवार को अवैध शराब के मामले में धराए दो तस्कर आज सुबह हथकड़ी की रस्सी काट कर कोर्ट से फरार हो गए.

कोर्ट में पेशी से पहले फरार हुए तस्कर
शराब के अवैध मामले में गिरफ्तार दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. यह घटना उस वक्त हुई जब पुलिस दोनों कैदियों को लेकर न्यायालय में पेशी के लिए पहुंची थी. इसी बीच हथकड़ी की रस्सी काट कर दोनों कैदी फरार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े जाने के बाद दोनों को नगर थाना लाया गया था. जहां आरोपितों के परिजनों ने दोनों को कपड़ा दिया था. पुलिस आशंका जाहिर कर रही है कि उन्हें कपड़े के साथ रस्सी काटने के लिए कोई धारदार चाकू उन्हें थमा दिया गया. जिससे वो हाथ में बंधी रस्सी काटकर फरार हो गए.

शनिवार को बाजार समिति के पास शराब के साथ धराए थे तस्कर
गौरतलब है कि शनिवार की देर शाम नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार मठिया मोड़ के समीप से टाटा मैजिक में शराब को लेकर जा रहे पांडे पट्टी के निवासी उपेंद्र कुमार और बाजार समिति रोड के रहने वाले मणि कुमार को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें आज सुबह न्यायालय में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था. इसी बीच न्यायालय के गेट के पास से अंधेरे का फायदा उठा दोनों आरोपी भाग निकले. घटना के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. दोनों फरार आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.