ETV Bharat / state

बक्सरः DM ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश - Review meeting in Buxar

डीएम ने कहा कि संकट के इस समय में लोगों को राहत पहुंचाना सरकार की प्रथमिकती में शामिल है. इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बक्सर
बक्सर
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 8:25 AM IST

बक्सर: लॉकडाउन की वजह से गरीबों को राशन की परेशानी नहीं हो इसके लिए सरकार ने कई घोषणाएं की हैं. डीएम अमन समीर ने जिले में चल रही इन कामों को लेकर अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की.

अधिकारियों को निर्देश
बैठक में नए राशन कार्ड बनाने, पुराने राशन कार्ड में सुधार और गैर राशन कार्ड धारियों के बैंक खाते को आधार से जोड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में डीएम ने सभी प्रखंड विकास अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आपात स्थिति में गरीब परिवारों को सहायता पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस कार्य में लापरवाही या कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

'निष्पक्षता से करें सर्वे'
नए राशन कार्ड बनाने के लिए जीविका दीदीयों से सर्वे का काम कराया जा रहा है. डीएम ने जीविका के जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वह सभी जीविका दीदीयों को यह स्पष्ट कर दें कि सर्वे का काम पूरी निष्पक्षता के साथ हो. किसी भी हाल में वास्तविक रूप से लाभ पाने की अहर्ता पूरा करने वाला परिवार सर्वे के दौरान छूट ना पाए. सक्षम और समृद्ध परिवार के लोगों का नाम सर्वे में नहीं देना है.

बक्सर
वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक करते डीएम

'बाहर से आने वालों को करें क्वॉरेंटीन'
लॉकडाउन को लेकर डीएम ने कहा कि जिले की सीमा पर तैनात दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी पूरी तरह चौकस रहें. सभी बीडीओ और सीओ सीमा पर लगे बैरिकेडिंग का निरीक्षण स्वयं करें. दूसरे राज्यों या जिलों से प्रवेश करने वाले लोगों को पंचायत क्वॉरेंटीन सेंटर में ही रखा जाना है. इसके लिए क्वॉरेंटीन सेंटरों में पूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया.

बता दें कि बैठक में सभी प्रखंड बीडीओ, मार्केटिंग ऑफिसर के साथ-साथ बक्सर और डुमरांव के अनुमंडलाधिकारी मौजूद रहे.

बक्सर: लॉकडाउन की वजह से गरीबों को राशन की परेशानी नहीं हो इसके लिए सरकार ने कई घोषणाएं की हैं. डीएम अमन समीर ने जिले में चल रही इन कामों को लेकर अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की.

अधिकारियों को निर्देश
बैठक में नए राशन कार्ड बनाने, पुराने राशन कार्ड में सुधार और गैर राशन कार्ड धारियों के बैंक खाते को आधार से जोड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में डीएम ने सभी प्रखंड विकास अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आपात स्थिति में गरीब परिवारों को सहायता पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस कार्य में लापरवाही या कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

'निष्पक्षता से करें सर्वे'
नए राशन कार्ड बनाने के लिए जीविका दीदीयों से सर्वे का काम कराया जा रहा है. डीएम ने जीविका के जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वह सभी जीविका दीदीयों को यह स्पष्ट कर दें कि सर्वे का काम पूरी निष्पक्षता के साथ हो. किसी भी हाल में वास्तविक रूप से लाभ पाने की अहर्ता पूरा करने वाला परिवार सर्वे के दौरान छूट ना पाए. सक्षम और समृद्ध परिवार के लोगों का नाम सर्वे में नहीं देना है.

बक्सर
वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक करते डीएम

'बाहर से आने वालों को करें क्वॉरेंटीन'
लॉकडाउन को लेकर डीएम ने कहा कि जिले की सीमा पर तैनात दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी पूरी तरह चौकस रहें. सभी बीडीओ और सीओ सीमा पर लगे बैरिकेडिंग का निरीक्षण स्वयं करें. दूसरे राज्यों या जिलों से प्रवेश करने वाले लोगों को पंचायत क्वॉरेंटीन सेंटर में ही रखा जाना है. इसके लिए क्वॉरेंटीन सेंटरों में पूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया.

बता दें कि बैठक में सभी प्रखंड बीडीओ, मार्केटिंग ऑफिसर के साथ-साथ बक्सर और डुमरांव के अनुमंडलाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.