बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मीडिया में प्रकाशित एक खबर से जिले का सियासी पारा सातवें आसमान पर है. दरअसल डुमरांव जदयू विधायक ददन पहलवान की संपत्ति की खरीद बिक्री पर रोक लगाने के लिए ईडी का पत्र जिला प्रशासन को प्राप्त होने की खबर कई दिनों से चर्चा में है. जिसके बाद से विपक्षी पार्टी के नेता सरकार पर हमलावर हैं.
वहीं इस मामले जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि इस तरह का कोई पत्र उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों से वो छुट्टी पर थे. वहीं जब डीएम से कहा गया कि यह मामला 7 जुलाई का है तो उन्होंने इस तरह का कोई पत्र उनके संज्ञान में नहीं आने की बात कही.
पप्पू यादव ने की जांच की मांग
वहीं इस मामले में पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बिहार के सभी विधायक, मंत्री और नेताओं के संपत्ति की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में कराए जाने की मांग की. उन्होने कहा कि केवल एक विधायक की जांच करने से क्या होगा.
जदयू विधायक ने दी सफाई
इस मामले जदयू विधायक ददन पहलवान ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें इस तरह का कोई पत्र प्राप्त नही हुआ है. उन्होंने कहा कि कुछ समाज विरोधी मीडिया और विपक्षी पार्टी के नेता चुनाव से पहले उनकी छवि खराब करने के लिए दुष्प्रचार कर रहे हैं.