ETV Bharat / state

Buxar News: गंगा ब्रिज पर मिला बस कंडक्टर का शव, हर्ट अटैक से मौत की आशंका - Etv Bharat Bihar

बिहार के बक्सर में गंगा ब्रिज पर शव बरामद किया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. परिजनों के अनुसार हृदयघायट के कारण मौत हो गई है. हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में गंगा ब्रिज पर शव बरामद
बक्सर में गंगा ब्रिज पर शव बरामद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 3, 2023, 11:03 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में शव बरामद (dead body found in buxar) होने के बाद से सनसनी फैल गई है. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह गंगा सेतु की है. पुराने वीर कुंवर सिंह सेतु पर कुछ लोग जा रहे थे, इसी पर मुंह के बल गिरा एक व्यक्ति पर नजर पड़ी, तुरंत इस बात की सूचना चेक पोस्ट पर मौजूद पुलिसकर्मियों को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने व्यक्ति को वहां से उठाकर अस्पताल पहुंचवाया जंहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ेंः Gopalganj Crime: यूपी की लापता युवती का गंडक नहर में मिला शव, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका

कोरानसराय निवासी है मृतकः मृतक की पहचान कोरानसराय थाना क्षेत्र के निवासी नंदकिशोर सिंह के 45 वर्षीय पुत्र भरत सिंह के रूप में हुई है. किसी बस पर कंडक्टर का काम करते था. और हृदय रोग से ग्रसित था. संभवत: हृदयघात के कारण ही उसकी मौत हो होने की आशंका जताई जा रही है. जानकारी के अनुसार रविवार कुछ लोग उत्तर प्रदेश से बक्सर की तरफ आ रहे थे. उन्होंने पुल पर एक व्यक्ति को अचेत पड़ा देखा. हिला-डुला कर देखने पर भी वह व्यक्ति नहीं उठा तो तुरंत ही इस घटना की सूचना उत्पाद विभाग की पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को दी गई.

परिजनों ने बीमारी की बात कहीः मृतक की जेब से मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान की गई. जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई, परिजनों ने बताया कि दिल की बीमारी होने के कारण वह हमेशा जेब में दवा रखा करते थे. मृतक की जेब से दवाएं भी बरामद हुई है. ऐसे में पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया.

"सूचना मिली थी कि पुराने वीर कुंवर सिंह सेतु पर एक व्यक्ति अचेत पड़ा हुआ है, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी पहचान होने के बाद उसके परिजनों को सूचित किया गया और शव का पोस्टमार्टम करा कर उनके हवाले कर दिया गया. बीमारी से मौत होने की आशंका जतायी जा रही है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद विशेष खुलासा हो सकेगा." -दिनेश कुमार मालाकार, थानाध्यक्ष, नगर

बक्सर: बिहार के बक्सर में शव बरामद (dead body found in buxar) होने के बाद से सनसनी फैल गई है. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह गंगा सेतु की है. पुराने वीर कुंवर सिंह सेतु पर कुछ लोग जा रहे थे, इसी पर मुंह के बल गिरा एक व्यक्ति पर नजर पड़ी, तुरंत इस बात की सूचना चेक पोस्ट पर मौजूद पुलिसकर्मियों को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने व्यक्ति को वहां से उठाकर अस्पताल पहुंचवाया जंहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ेंः Gopalganj Crime: यूपी की लापता युवती का गंडक नहर में मिला शव, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका

कोरानसराय निवासी है मृतकः मृतक की पहचान कोरानसराय थाना क्षेत्र के निवासी नंदकिशोर सिंह के 45 वर्षीय पुत्र भरत सिंह के रूप में हुई है. किसी बस पर कंडक्टर का काम करते था. और हृदय रोग से ग्रसित था. संभवत: हृदयघात के कारण ही उसकी मौत हो होने की आशंका जताई जा रही है. जानकारी के अनुसार रविवार कुछ लोग उत्तर प्रदेश से बक्सर की तरफ आ रहे थे. उन्होंने पुल पर एक व्यक्ति को अचेत पड़ा देखा. हिला-डुला कर देखने पर भी वह व्यक्ति नहीं उठा तो तुरंत ही इस घटना की सूचना उत्पाद विभाग की पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को दी गई.

परिजनों ने बीमारी की बात कहीः मृतक की जेब से मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान की गई. जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई, परिजनों ने बताया कि दिल की बीमारी होने के कारण वह हमेशा जेब में दवा रखा करते थे. मृतक की जेब से दवाएं भी बरामद हुई है. ऐसे में पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया.

"सूचना मिली थी कि पुराने वीर कुंवर सिंह सेतु पर एक व्यक्ति अचेत पड़ा हुआ है, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी पहचान होने के बाद उसके परिजनों को सूचित किया गया और शव का पोस्टमार्टम करा कर उनके हवाले कर दिया गया. बीमारी से मौत होने की आशंका जतायी जा रही है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद विशेष खुलासा हो सकेगा." -दिनेश कुमार मालाकार, थानाध्यक्ष, नगर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.