बक्सर: RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav ) जमानत के बाद से राजनीति में सक्रिय हो गये हैं. वो कभी भी पटना आ सकते हैं. इससे बिहार का सिसायी पारा बढ़ गया है. इसे हवा नीतीश सरकार की सहयोगी मांझी की पार्टी ( HAM ) और VIP पार्टी के बयानबाजी ने और दे दी है. ऐसे में बक्सर जिले के राजपुर विधानसभा के कांग्रेस विधायक (Congress Mla) विश्वनाथ राम ने नया दावा करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव के सियासी बवंडर में एनडीए पूरी तरह से फंस गई है. जल्द ही बिहार में महागठबंधन ( Mahagathbandhan government) की सरकार बनेगी.
इसे भी पढ़ें : बिहार : सत्ता समीकरण साधने में जुटे लालू, पर्दे के पीछे शह-मात का खेल चालू
मांझी और मुकेश सहनी की मदद से बनेगी सरकार
कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनाने में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एवं वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी अहम भूमिका निभायेंगे. दिल्ली में बैठे- बैठे ही लालू प्रसाद यादव ने सियासी दांव चल दिया है. यही कारण है कि जीतन राम मांझी से लेकर मुकेश साहनी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर जदयू के संजय सिंह, लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं. जिसका परिणाम जल्द ही देखने को मिलेगा
'नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करने के लिए पूरी रणनीति तैयार कर ली गई है. उन्होंने कहा कि बंगाल चुनाव से पहले ही मैंने कहा था, यदि बीजेपी बंगाल चुनाव फतेह नहीं कर पाई तो, नीतीश कुमार का नामोनिशान मिटा देगी. यही कारण था कि बीजेपी बड़ी पार्टी होने के बाद भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में गद्दी पर बैठा दिया. बीजेपी कभी नहीं चाहती है कि बिहार में दो दुश्मनों का मुकाबला करना पड़े. इसलिए लालू प्रसाद यादव को छोड़ पहले नीतीश कुमार को ही ठिकाना लगाने की तैयारी में है.' :- विश्वनाथ राम, कांग्रेस विधायक
ये भी पढ़ें : बक्सर: नीति आयोग की रिपोर्ट पर घमासान जारी, माले ने नीतीश सरकार से पूछे तीखे सवाल
बिहार एनडीए में मची खलबली
कांग्रेस विधायक विश्ननाथ राम ने दावा किया कि एनडीए में पूरी तरह से खलबली मच गई है. बिहार में सियासी खिचड़ी पक कर तैयार है. सही समय पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के इशारे करते ही एनडीए का ये दोनों सहयोगी दल महागठबंधन में शामिल हो जाएंगे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार हमेशा-हमेशा के लिए बिहार के सियासत से आउट हो जाएंगे.