ETV Bharat / state

अपराध को लेकर विपक्ष का नीतीश सरकार पर हमला, कहा- आ गया है जंगल राज-2 - sheshnath singh statement on nitish kumar

कांग्रेस नेता हरिशंकर त्रिवेदी ने कहा कि बिहार में जंगल राज-2 आ गया है. उन्होंने कहा कि यहां कौन कब किसको मार देगा, यह कहना बहुत मुश्किल है.

कांग्रेस और राजद ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 11:59 PM IST

बक्सर: जिले की बिगड़ती विधि व्यवस्था को लेकर राजद और कांग्रेस ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. राजद नेता शेषनाथ सिंह ने कहा कि रात के अंधेरे की कौन कहे, दिन के उजाले में हत्याएं हो रही हैं, जिसकी वजह से लोग डर के साये में जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि शांति और आध्यात्म के लिए विख्यात विश्वामित्र की पावन नगरी बक्सर अब अपराध की नगरी बनती जा रही है.

CM Nitish Kumar on law and order of patna
शेषनाथ सिंह, राजद नेता

पुलिस टीम पर भी फायरिंग कर रहे हैं अपराधी
शेषनाथ सिंह ने कहा कि आए दिन हो रही गोलीबारी, लूट, हत्या की घटना से पूरा इलाका भयभीत है. शाम ढलते ही लोग जहां हैं, वहीं ठहर जा रहे हैं. अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द हैं कि गश्ती कर रही पुलिस टीम पर भी फायरिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चारों तरफ शराब माफियाओं और अपराधियों का आतंक है. पुलिस कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है. दिन प्रतिदिन बिगड़ रहे कानून व्यवस्था पर आम लोग अब कुछ बोलने से डरने लगे हैं.

राजद नेता शेषनाथ सिंह का बयान

'बिहार में आ गया है जंगल राज-2'
वहीं, कांग्रेस नेता हरिशंकर त्रिवेदी ने कहा कि बिहार में जंगल राज-2 आ गया है. उन्होंने कहा कि यहां कौन, कब, किसको मार देगा, यह कहना बहुत मुश्किल है. गौरतलब है कि डीजीपी के गृह जनपद में अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. डीजीपी बनने के बाद जब पहली बार वो बक्सर पहुंचे थे तो उन्होंने कहा था कि 10 दिनों के अंदर बक्सर में अपराध पर लगाम लगेगा, लेकिन महीनों गुजर गए, उसके बाद भी अपराध कम होने की बजाय लगातार बढ़ रहा है.

बक्सर: जिले की बिगड़ती विधि व्यवस्था को लेकर राजद और कांग्रेस ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. राजद नेता शेषनाथ सिंह ने कहा कि रात के अंधेरे की कौन कहे, दिन के उजाले में हत्याएं हो रही हैं, जिसकी वजह से लोग डर के साये में जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि शांति और आध्यात्म के लिए विख्यात विश्वामित्र की पावन नगरी बक्सर अब अपराध की नगरी बनती जा रही है.

CM Nitish Kumar on law and order of patna
शेषनाथ सिंह, राजद नेता

पुलिस टीम पर भी फायरिंग कर रहे हैं अपराधी
शेषनाथ सिंह ने कहा कि आए दिन हो रही गोलीबारी, लूट, हत्या की घटना से पूरा इलाका भयभीत है. शाम ढलते ही लोग जहां हैं, वहीं ठहर जा रहे हैं. अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द हैं कि गश्ती कर रही पुलिस टीम पर भी फायरिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चारों तरफ शराब माफियाओं और अपराधियों का आतंक है. पुलिस कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है. दिन प्रतिदिन बिगड़ रहे कानून व्यवस्था पर आम लोग अब कुछ बोलने से डरने लगे हैं.

राजद नेता शेषनाथ सिंह का बयान

'बिहार में आ गया है जंगल राज-2'
वहीं, कांग्रेस नेता हरिशंकर त्रिवेदी ने कहा कि बिहार में जंगल राज-2 आ गया है. उन्होंने कहा कि यहां कौन, कब, किसको मार देगा, यह कहना बहुत मुश्किल है. गौरतलब है कि डीजीपी के गृह जनपद में अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. डीजीपी बनने के बाद जब पहली बार वो बक्सर पहुंचे थे तो उन्होंने कहा था कि 10 दिनों के अंदर बक्सर में अपराध पर लगाम लगेगा, लेकिन महीनों गुजर गए, उसके बाद भी अपराध कम होने की बजाय लगातार बढ़ रहा है.

Intro:बक्सर की बिगड़ती बिधि व्यवस्था पर राजद और कांग्रेस ने सीएम नीतीश को लिया आड़े हाथ कहा, नपुंशक शासक के शासन काल मे डर की साये में कट रही है,जिंदगी,रात की अंधेरा की कौन कहे, दिन की उजाले में हो रही है ,हत्या।


Body:शांति एवं आध्यात्म के लिए विख्यात विश्वामित्र की पावन नगरी बक्सर,अब अपराध की नगरी बनते जा रहा है, त्रेता युग मे तड़का,मारीच ,सुबाहु जैसे राक्षसों का बध कर भगवान श्रीराम ने जिस नगरी में शांति कायम किया था,आज वह नगरी फिर से भय एवं आक्रांत से कराहने लगा है,आये दिनों हो रही गोली बारी, लूट,हत्या की घटना से पूरा इलाका भय से भयभीत है,शाम ढलते ही लोग ,जहाँ है,वही ठहर जा रहे है,अपराधियो की हौशले इतनी बुलन्द है,की गस्ती कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग कर रहे है,चारो तरफ शराब माफियाओं एवं अपराधियो का आतंक है,पुलिस कुछ भी कहने की स्थिति में नही है,दिन प्रतिदिन बिगड़ रहे कानून व्यवस्था पर आम लोग अब कुछ बोलने से डरने लगे है,बड़े अधिकारियों ने अपने नीचे के हाकिमों के बोलने पर प्रतिबंध लगा दिया,सरकार कानून की राज कायम होने की दावा करने में लगी,है,बक्सर की बिगड़ती बिधि व्यवस्था पर राजद जिलां अधयक्ष शेषनाथ सिंह,एवं कांग्रेस नेता हरिशंकर त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि,जब शासक नपुंसक हो जाएगा तो लोग त्राहिमाम करेंगे ही रात की बात कौन करे यहां तो दिन में कब किसको कौन मार देगा कहना बड़ा मुश्किल है। हल्लात ऐसे हो गए है,की अपराधी पुलीस टीम पे फायरिंग कर रहे है।

byte-शेषनाथ सिंह राजद जिलां अध्यक्ष
byte-हरिशंकर त्रिवेदी कांग्रेस नेता


Conclusion:गौरतलब है,की डीजीपी के गृह जनपद में अपराधी खुलायाम पुलिस को चुनवती दे रहे है,डीजीपी बनने के बाद जब पहली बार बक्सर पहुचे थे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय तो बक्सर वासियो को उन्होंने जिलां अतिथि गृह में आस्वस्थ किया था,की 10 दिनों के अंदर बक्सर में अपराध पर लगाम लगेगा ,10 कि कौन कहे जनाब महीनों गुजर गए उसके बाद भी अपराध कम होने की बजाय बढ़ रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.