बक्सर: कोरोना वैश्विक आपदा में क्वारंटाइन सेंटर में साफ-सफाई में तैनात नगर परिषद के 6 कर्मचारीयों को नगर परिषद की चेयरमैन और कार्यपालक अभियंता की ओर से सम्मानित किया गया. जिस क्वारंटाइन सेंटर में सफाई कर्मचारी काम कर रहे थे, वहां पहले से दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मौजूद थे. बावजूद इसके सफाई कर्मियों ने निडरता से काम को अंजाम दिया और ड्यूटी पर तैनात रहे.
इस दौरान नगर परिषद की चेयरमैन माया देवी ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर में कोरोना मरीज की खबर मिलने के बाद सभी सफाई कर्मचारियों को 21 दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया गया. उन्होंने कहा कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें फिर से काम पर लगाया गया है. नप चेयरमैन ने कहा कि कर्मचारियों ने बड़ी ही बहादुरी से काम किया है.
कर्मचारियों के साथ नगर परिषद
वहीं, नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार ने कहा कि ये हमारे कोरोना योद्धा हैं. हम हर स्थिति में इनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि आज सभी 6 कर्मचारियों को सम्मान के साथ उन्हें ड्यूटी पर तैनात किया गया.