बक्सर: सदर अस्पताल परिसर में प्रभारी सीएस ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया. ग्रामीण स्तर पर लोगों को परिवार नियोजन के तहत जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसे लेकर जागरूकता रथ में कई संदेश भी लगाये गये हैं.
परिवार नियोजन को बढ़ावा
परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए मिशन परिवार विकास अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए जागरूकता रथ रवाना किया गया. इस क्रम में गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर में प्रभारी सिविल सर्जन सह सीडीओ डॉ. नरेश कुमार ने हरी झंडी दिखा कर सभी ई-रिक्शा को रवाना किया.
यह भी पढ़ें- समस्तीपुर: कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को गुड और बैड टच की दी गई जानकारी
'परिवार नियोजन की समझ बढ़ाना जरूरी'
प्रभारी सिविल सर्जन ने कहा कि सबसे पहले परिवार नियोजन की समझ को बढ़ाना आवश्यक है. ये भी जरूरी है कि महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी के प्रति भी लोगों को जागरुक किया जाय.वहीं डीपीएम संतोष कुमार ने बताया फिलवक्त जिले में चार ई-रिक्शा खोले गए हैं. जो गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे.