ETV Bharat / technology

Tata Motors ने लॉन्च की नई Nexon CNG Dark, जानें क्या है कीमत और फीचर्स - TATA NEXON CNG DARK LAUNCHED

Tata Motors ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon का CNG Dark एडिशन लॉन्च कर दिया है. इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.

Tata Nexon CNG Dark
Tata Nexon CNG Dark (फोटो - Tata Motors)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 27, 2025, 4:39 PM IST

हैदराबाद: स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Tata Motors ने चुपचाप अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon का CNG Dark एडिशन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार को तीन वेरिएंट में पेश किया है, जिसकी कीमत 12.70 लाख रुपये से 14.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है.

Tata Nexon CNG Dark एडिशन डिजाइन
जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है, कि Tata Nexon CNG Dark में ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर फिनिश दिया गया है. कंपनी ने इस कार में मेटेलिक बिट्स और पेंट जॉब से लेकर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और साथ ही इसमें ऑल ब्लैक-आउट इंटीरियर थीम दिया गया है.

Tata Nexon CNG Dark के वेरिएंट
नई Nexon CNG Dark को तीन हायर वेरिएंट - क्रिएटिव+ एस, क्रिएटिव+ पीएस और फियरलेस+ पीएस में उपलब्ध कराया गया है. इसके क्रिएटिव+ एस और क्रिएटिव+ पीएस वेरिएंट की कीमत इसके समकक्ष स्टैंडर्ड ट्रिम से 40,000 रुपये ज्यादा है.

वहीं Tata Nexon CNG Dark फियरलेस+ पीएस वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत अपने स्टैंडर्ड समकक्ष से 20,000 रुपये अधिक है. बाहर और अंदर कॉस्मेटिक बदलावों के अलावा, डार्क वर्जन के फीचर्स उन ट्रिम के साथ साझा किए जाते हैं, जिन पर वे आधारित हैं.

Tata Nexon CNG Dark का पावरट्रेन
कंपनी ने मैकेनिकली भी इसमें कोई बदलाव नहीं किया है. Nexon CNG में 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो कंप्रेस्ड नेचुरल गैस पर चलने पर 99bhp की पावर और 170Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है. Tata Tiago और Tigor जैसे अन्य Tata CNG मॉडल के विपरीत, जिनमें विकल्प के तौर पर AMT गियरबॉक्स मिलता है, Nexon iCNG में केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.

हैदराबाद: स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Tata Motors ने चुपचाप अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon का CNG Dark एडिशन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार को तीन वेरिएंट में पेश किया है, जिसकी कीमत 12.70 लाख रुपये से 14.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है.

Tata Nexon CNG Dark एडिशन डिजाइन
जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है, कि Tata Nexon CNG Dark में ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर फिनिश दिया गया है. कंपनी ने इस कार में मेटेलिक बिट्स और पेंट जॉब से लेकर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और साथ ही इसमें ऑल ब्लैक-आउट इंटीरियर थीम दिया गया है.

Tata Nexon CNG Dark के वेरिएंट
नई Nexon CNG Dark को तीन हायर वेरिएंट - क्रिएटिव+ एस, क्रिएटिव+ पीएस और फियरलेस+ पीएस में उपलब्ध कराया गया है. इसके क्रिएटिव+ एस और क्रिएटिव+ पीएस वेरिएंट की कीमत इसके समकक्ष स्टैंडर्ड ट्रिम से 40,000 रुपये ज्यादा है.

वहीं Tata Nexon CNG Dark फियरलेस+ पीएस वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत अपने स्टैंडर्ड समकक्ष से 20,000 रुपये अधिक है. बाहर और अंदर कॉस्मेटिक बदलावों के अलावा, डार्क वर्जन के फीचर्स उन ट्रिम के साथ साझा किए जाते हैं, जिन पर वे आधारित हैं.

Tata Nexon CNG Dark का पावरट्रेन
कंपनी ने मैकेनिकली भी इसमें कोई बदलाव नहीं किया है. Nexon CNG में 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो कंप्रेस्ड नेचुरल गैस पर चलने पर 99bhp की पावर और 170Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है. Tata Tiago और Tigor जैसे अन्य Tata CNG मॉडल के विपरीत, जिनमें विकल्प के तौर पर AMT गियरबॉक्स मिलता है, Nexon iCNG में केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.