बक्सर : देश में हो रहे चौथे चरण के मतदान को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि देश के मतदाताओं ने एनडीए के पक्ष में 80 फीसदी मतदान किया है. वंशवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टियों को जनता देश निकाला की सजा देगी.
चमत्कारिक चुनाव परिणाम- अश्विनी चौबे
बक्सर से एनडीए उम्मीदवार चौबे ने कहा कि देश के 80 फीसद मतदाता एनडीए के पक्ष में मतदान कर रहे हैं. बाकी बचे हुए 20 फीसदी मतदाता सभी पार्टियों के लिए. इसीलिए इस बार के चुनाव परिणाम काफी चमत्कारिक होंगे.
'वंशवाद को बढ़ावा देने वालों को देश निकाला की सजा'
बीजेपी नेता ने कहा कि देश की जनता वंशवाद और परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली राजनीतिक पार्टियों को देश निकाला की सजा सुनाने वाली है. अभी तो एनडीए की हल्की आंधी आयी है, जो तीन चरण शेष बचे हैं उनमें एनडी का तूफान और सुनामी देखने को मिलेगी. हमारा गठबंधन तीन चौथाई बहुमत के साथ देश में अपनी सरकार बनाएगी.