औरंगाबादः जिले के सदर अस्पताल में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी. इन घटनाओं के पीछे अस्पताल के एक कर्मी का हाथ था. इसका खुलासा अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से हुआ.
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
औरंगाबाद सदर अस्पताल के सिटी स्कैन सेक्शन के एयर कंडीशनरों में लगे कॉपर वायर की चोरी का मामला सामने आया था. इस मामले में जब अस्पताल प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो कर्मी सोनू को सिटी स्कैन सेक्शन के पीछे जाते और फिर कुछ देर बाद वापस आते देखा गया.
ये भी पढ़ेः अवैध वसूली के पैसे के लिए 'साहब' से भिड़ गया थाने का ड्राइवर, सड़क पर भागते रहे दारोगा
विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा
सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने सोनू को चोरी के तार के साथ पकड़ लिया. लेकिन बड़ी संख्या में पहुंचे उसके परिजन उसे छुड़ा कर ले गए. अस्पताल प्रबंधन ने मामले में स्वास्थ्यकर्मी सोनू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. साथ ही उसपर विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई है.