औरंगाबाद: दाउदनगर थाना क्षेत्र के केरा घाट से 3 ओवरलोड गाड़ियों को जब्त किया गया है. जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी, दाउदनगर अनुपम सिंह एवं एसडीपीओ दाउदनगर राजेश कुमार ने छापेमारी की.
दाऊदनगर स्थित केरा घाट में ओवरलोडेड गाड़ियों की संयुक्त जांच की गई. छापेमारी में 3 ओवरलोडेड गाड़ियों को जब्त किया गया. जिसमें 1 ट्रक और 2 हाइवा शामिल है. इन ओवरलोड गाड़ियों को जब्त कर दाउदनगर थाना के हवाले कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: कपड़ा व्यवसायी से 2 लाख 72 हजार रुपये की लूट
औरंगाबाद के जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि आगे भी अवैध बालू कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश मिले हैं. इसी तरह का अभियान आगे भी लगातार चलाया जाएगा.