औरंगाबाद: औरंगाबाद से एरिया कमांडर सुनील समेत 3 हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने एरिया कमांडर समेत 3 हार्डकोर नक्सलियों को धर दबोचा. इनके पास से पुलिस ने हथियार के साथ नक्सली साहित्य भी बरामद किया है.
एरिया कमांडर समेत 3 नक्सली गिरफ्तार
पुलिस इन तीनों की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही है. माना जा रहा है कि इनकी गिरफ्तारी के बाद इलाके में नक्सली घटनाओं में कमी आयेगी. इनके पास से पुलिस ने 2 स्टेनगन, 2 कारतूस, कुछ नक्सली पर्चा, डायरी और मोबाइल भी बरामद किया है.
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
औरंगाबाद जिले के एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि रफीगंज के कौआखाप में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद की गयी कार्रवाई में इन तीनों को धर दबोचा गया है. पुलिस के मुताबिक, तीनों कुख्यात नक्सली हैं और इन सबों पर दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे, जिसे समय रहते पुलिस ने नाकाम कर दिया.