ETV Bharat / state

औरंगाबाद: अनुमंडल मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक, गरीबों को मिल रही सुविधाओं का लिया जायजा

एसडीओ का कहना है कि एनजीओ की मदद से और गांव स्तर पर जीविका दीदी के माध्यम से सर्वे का काम किया जा रहा है. सभी गरीब परिवारों का राशन कार्ड बनाया जाएगा. ताकि गरीबों को हर सरकारी सुविधा का लाभ मिल सके.

author img

By

Published : May 14, 2020, 2:03 PM IST

बैठक
बैठक

औरंगाबाद: जिले के अनुमंडल मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक सदर प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता औरंगाबाद के विधायक आनंद शंकर सिंह ने की. इस दौरान एसडीओ प्रदीप कुमार भी मौजूद रहे.

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि यह देखना कि गरीबों और जरूरतमंदों तक अनाज सही ढंग से पहुंच रहा है या नहीं. इसमें आने वाली दिक्कतों को दूर करना ही इसका प्रमुख उद्देश्य रहा.

'सभी गरीबों का बनेगा राशन कार्ड'
सदर प्रखंड कार्यालय में आयोजित इस बैठक में एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी गरीब परिवारों को अनाज सुनिश्चित कराना है. औरंगाबाद अनुमंडल के एक सप्ताह के अंदर साढ़े चार हजार राशन कार्ड बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे औरंगाबाद अनुमंडल का 24 हजार का राशन कार्ड बनाने का लक्ष्य है. जबकि लगभग 22 हजार राशन कार्ड बना लिए गए हैं.

जीविका के माध्यम से हो रहा सर्वे का काम
एसडीओ का कहना है कि एनजीओ की मदद से और गांव स्तर पर जीविका दीदी के माध्यम से सर्वे का काम किया जा रहा है. सभी गरीब परिवारों का राशन कार्ड बनाया जाएगा. ताकि गरीबों को हर सरकारी सुविधा का लाभ मिल सके. इस बैठक में जिले के विधायक आनंद शंकर सिंह, जिला परिषद सदस्य शंकर यादव यादवेंदु, अनिल यादव पूर्व जिप सदस्य प्रफुल्ल सिंह, गैस एजेंसी के मालिक रविंद्र सिन्हा, पूर्व भाजपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, राजद प्रवक्ता रमेश यादव सहित कई लोग मौजूद रहे.

औरंगाबाद: जिले के अनुमंडल मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक सदर प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता औरंगाबाद के विधायक आनंद शंकर सिंह ने की. इस दौरान एसडीओ प्रदीप कुमार भी मौजूद रहे.

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि यह देखना कि गरीबों और जरूरतमंदों तक अनाज सही ढंग से पहुंच रहा है या नहीं. इसमें आने वाली दिक्कतों को दूर करना ही इसका प्रमुख उद्देश्य रहा.

'सभी गरीबों का बनेगा राशन कार्ड'
सदर प्रखंड कार्यालय में आयोजित इस बैठक में एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी गरीब परिवारों को अनाज सुनिश्चित कराना है. औरंगाबाद अनुमंडल के एक सप्ताह के अंदर साढ़े चार हजार राशन कार्ड बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे औरंगाबाद अनुमंडल का 24 हजार का राशन कार्ड बनाने का लक्ष्य है. जबकि लगभग 22 हजार राशन कार्ड बना लिए गए हैं.

जीविका के माध्यम से हो रहा सर्वे का काम
एसडीओ का कहना है कि एनजीओ की मदद से और गांव स्तर पर जीविका दीदी के माध्यम से सर्वे का काम किया जा रहा है. सभी गरीब परिवारों का राशन कार्ड बनाया जाएगा. ताकि गरीबों को हर सरकारी सुविधा का लाभ मिल सके. इस बैठक में जिले के विधायक आनंद शंकर सिंह, जिला परिषद सदस्य शंकर यादव यादवेंदु, अनिल यादव पूर्व जिप सदस्य प्रफुल्ल सिंह, गैस एजेंसी के मालिक रविंद्र सिन्हा, पूर्व भाजपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, राजद प्रवक्ता रमेश यादव सहित कई लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.