औरंगाबाद: जिले में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने के मद्देनजर जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि ऐसे क्षेत्रों में जहां पर कोरोना के ज्यादा केस आ रहे हैं. उसे कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाए.
ये भी पढ़ें- पटनाः दानापुर में 186 लोगों का किया गया कोरोना जांच, 15 लोग पाए गये संक्रमित
जिले में 7 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं
जिले में ऐसे 7 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. ये कंटेमेंट जोन सत्येंद्र नगर, न्यू एरिया, नागा बीघा, करंज, कर्मा रोड, क्लब रोड एवं शाहपुर में बनाए गए हैं. इन कंटेनमेंट जोन को बांस-बल्ले से घेरकर इन्हे प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है. इन कंटेनमेंट जोन में रहने वाले शहरवासियों को अपने घर पर ही सुरक्षित रहने की जिला प्रशासन द्वारा सलाह दी गई है. इन कंटेनमेंट जोन में आवागमन सामान्यतः प्रतिबंधित रहेगा ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें- डीएम ने जागरुकता रथों को किया रवाना, कोरोना के खिलाफ लोगों को करेंगे जगरूक
कंटेनमेंट जोन का नियमित तौर पर सैनिटाइजेशन कराया जाएगा
प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं संबंधित थानाध्यक्ष इन कंटेनमेंट जोन में सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइंस का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे. साथ ही नगर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, औरंगाबाद को निर्देश दिया गया है कि वो इन कंटेनमेंट जोन का नियमित तौर पर सैनिटाइजेशन कराएंगे.
बैठक में कई पदाधिकारी हुए शामिल
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, डॉ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ सदर अनूप कुमार, वरीय उप समाहर्ता आलोक राय, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता, अमित कुमार सिंह, अंचल अधिकारी, प्रेम कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.