ETV Bharat / state

औरंगाबाद: SDO ने अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मियों से मांगा गया स्पष्टीकरण - अनुपस्थित कर्मियों से एसडीओ ने मांगा स्पष्टीकरण

दाउदनगर अनुमंडल की एसडीओ कुमारी अनुपम ने बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीओ समेत प्रखंड सह अंचल कार्यालय के दर्जनों कर्मी अनुपस्थित पाए गए. एसडीओ ने अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई की बात कही है.

SDO surprise inspection in Aurangabad
SDO surprise inspection in Aurangabad
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 3:28 PM IST

औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर अनुमंडल की एसडीओ कुमारी अनुपम ने बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीओ समेत प्रखंड सह अंचल कार्यालय के दर्जनों कर्मी अनुपस्थित पाए गए. जिनसे स्पष्टीकरण की मांग करने का निर्देश एसडीओ द्वारा दिया गया है.

यह भी पढ़ें:- कलियुगी बेटों की करतूत, 95 साल के बुजुर्ग पिता को 6 साल तक कमरे में रखा बंद

एसडीओ ने बताया कि 1 मार्च से सभी सरकारी कार्यालयों के खुलने का समय सुबह 10 बजे हो गया है. उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ और सीओ को निर्देश दिया गया है कि अपने कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर सुबह 10 बजे स्वयं उपस्थित रहते हुए कर्मचारियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित कराएं. एसडीओ ने कहा कि ऐसी शिकायतें मिल रही है कि कुछ पदाधिकारी भी समय से कार्यालय नहीं जा रहे हैं, जिससे लोगों को अपने कार्य के लिए अनुमंडल कार्यालय पहुंचना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें:- मल्लाह को SC में शामिल करने को केन्द्र ने ठुकराया तो बोले नीतीश के मंत्री- हमारी उपेक्षा हुई

होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
एसडीओ ने कहा कि मिल रही शिकायतों के मद्देनजर यह औचक निरीक्षण किया गया है. अनुमंडल कार्यालय में सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि 10 बजे पूर्वाहन तक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करायें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी. वहीं प्रखंड सह अंचल कार्यालय का कोई कर्मी 11 बजे तक नहीं पहुंचे थे. ऐसे में एसडीओ ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी बात कही है.

औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर अनुमंडल की एसडीओ कुमारी अनुपम ने बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीओ समेत प्रखंड सह अंचल कार्यालय के दर्जनों कर्मी अनुपस्थित पाए गए. जिनसे स्पष्टीकरण की मांग करने का निर्देश एसडीओ द्वारा दिया गया है.

यह भी पढ़ें:- कलियुगी बेटों की करतूत, 95 साल के बुजुर्ग पिता को 6 साल तक कमरे में रखा बंद

एसडीओ ने बताया कि 1 मार्च से सभी सरकारी कार्यालयों के खुलने का समय सुबह 10 बजे हो गया है. उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ और सीओ को निर्देश दिया गया है कि अपने कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर सुबह 10 बजे स्वयं उपस्थित रहते हुए कर्मचारियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित कराएं. एसडीओ ने कहा कि ऐसी शिकायतें मिल रही है कि कुछ पदाधिकारी भी समय से कार्यालय नहीं जा रहे हैं, जिससे लोगों को अपने कार्य के लिए अनुमंडल कार्यालय पहुंचना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें:- मल्लाह को SC में शामिल करने को केन्द्र ने ठुकराया तो बोले नीतीश के मंत्री- हमारी उपेक्षा हुई

होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
एसडीओ ने कहा कि मिल रही शिकायतों के मद्देनजर यह औचक निरीक्षण किया गया है. अनुमंडल कार्यालय में सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि 10 बजे पूर्वाहन तक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करायें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी. वहीं प्रखंड सह अंचल कार्यालय का कोई कर्मी 11 बजे तक नहीं पहुंचे थे. ऐसे में एसडीओ ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.