औरंगाबाद: कोविड-19 के प्रकोप को कम करने के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण अधिकतर लोगों के घरों में खाद्य सामग्री की कमी होने लगी है. ऐसे लोगों को चिन्हित करके रेड क्रॉस सोसाइटी के सभी 33 वार्डों में लोगों को राशन वितरण करने का कार्य कर रहा है.
सभी 33 वार्डों में राशन वितरण
लॉक डाउन के कारण औरंगाबाद में भी लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है. शहर में ऐसे लोगों की संख्या अधिक है जिनके घरों में राशन खत्म हो गया है और खरीदने के लिए पैसे नहीं है. ऐसी स्थिति में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ने ऐसे परिवारों को चिन्हित करके उनको राशन देने की शुरुआत की है. रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह ने बताया कि शहर में सभी 33 वार्डों में राशन बांट रहे हैं. जरूरतमंद लोगों को उनके घरों तक राशन पहुंचाया जा रहा है.
कैसे करते हैं चिन्हित
सतीश कुमार सिंह ने कहा कि वह ऐसे लोगों को चिन्हित कर रहे हैं जिन्हें राशन की तत्काल जरूरत है. ऐसे लोगों को चिन्हित करने के लिए वार्ड पार्षद, विकास मित्र और स्थानीय समाजसेवियों का सहारा ले रहे हैं. उनका कहना है कि एक भी व्यक्ति को वह शहर में भूखा नहीं देखना चाहते हैं. अब तक शहर में अधिकतर जगहों पर राशन वितरित कर दिया गया है.