ETV Bharat / state

औरंगाबाद पुलिस ने डुगडुगी बजाकर RJD नेता के घर चिपकाया इश्तेहार, गोलीबारी मामले में तलाश - मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा

Crime in Aurangabad औरंगाबाद में लोजपा रामविलास नेता कारू साव (Leader of LJPR Karu Sao in Aurangabad) के पुत्र रितेश राज को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. अब इस मामले में कई दिनों से फरार चल रहे राजद नेता मुरारी कुमार सोनी के घर पर पुलिस ने डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया है. पुलिस ने कहा कि समय रहते अगर उसने सरेंडर नहीं किया तो कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

राजद नेता मुरारी कुमार सोनी के घर पुलिस
राजद नेता मुरारी कुमार सोनी के घर पुलिस
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 1:04 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 1:11 PM IST

औरंगाबाद: जिले के मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा (Madanpur SHO Shashi Kumar Rana) ने औरंगाबाद न्यायालय से निर्गत आदेश पर आरोपी राजद नेता मुरारी कुमार सोनी (RJD leader Murari Kumar Soni) के घर पर डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के ही शिवगंज निवासी कारु साव के पुत्र रितेश राज को कुछ दिन पूर्व मुरारी सोनी ने गोली मारकर घायल कर दिया था. जिसके बाद घायल के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

पढ़ें-BIRTHDAY पार्टी में कुर्सी पर पैर रखने को लेकर फायरिंग, गोली लगने से एक घायल

"थाना क्षेत्र के ही शिवगंज निवासी कारु साव के पुत्र रितेश राज को कुछ दिन पूर्व मुरारी सोनी ने गोली मारकर घायल कर दिया था. जिसके बाद घायल के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी."-शशि कुमार राणा, थानाध्यक्ष, मदनपुर



आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी तेज: घटना के बाद से ही पुलिस राजद नेता मुरारी सोनी की तलाश कर रही है. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही है. हालांकि आरोपी पकड़ में नहीं आ रहा है. इसे देखते हुए न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार को आरोपी के घर पर चिपकाने का आदेश दिया गया है. जिस पर लिखा है कि आरोपी थाना या न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.

लाइसेंसी पिस्टल से की थी फायरिंग: ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व आपसी विवाद को लेकर राजद नेता मुरारी सोनी ने अपने घर से लाइसेंसी पिस्टल निकालकर फायरिंग की थी. उसी दौरान घटनास्थल पर खड़ा होकर झगड़ा देख रहे उक्त किशोर के सीने में गोली लग गई थी. जिसके बाद उसे आनन-फानन में परिजनों के द्वारा औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया था. जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गया रेफर कर दिया गया था. वहां ऑपरेशन के माध्यम से घायल किशोर के सीने से गोली निकाल ली गई थी, जिसके बाद घायल की स्थिति खतरे से बाहर है.

औरंगाबाद: जिले के मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा (Madanpur SHO Shashi Kumar Rana) ने औरंगाबाद न्यायालय से निर्गत आदेश पर आरोपी राजद नेता मुरारी कुमार सोनी (RJD leader Murari Kumar Soni) के घर पर डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के ही शिवगंज निवासी कारु साव के पुत्र रितेश राज को कुछ दिन पूर्व मुरारी सोनी ने गोली मारकर घायल कर दिया था. जिसके बाद घायल के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

पढ़ें-BIRTHDAY पार्टी में कुर्सी पर पैर रखने को लेकर फायरिंग, गोली लगने से एक घायल

"थाना क्षेत्र के ही शिवगंज निवासी कारु साव के पुत्र रितेश राज को कुछ दिन पूर्व मुरारी सोनी ने गोली मारकर घायल कर दिया था. जिसके बाद घायल के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी."-शशि कुमार राणा, थानाध्यक्ष, मदनपुर



आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी तेज: घटना के बाद से ही पुलिस राजद नेता मुरारी सोनी की तलाश कर रही है. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही है. हालांकि आरोपी पकड़ में नहीं आ रहा है. इसे देखते हुए न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार को आरोपी के घर पर चिपकाने का आदेश दिया गया है. जिस पर लिखा है कि आरोपी थाना या न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.

लाइसेंसी पिस्टल से की थी फायरिंग: ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व आपसी विवाद को लेकर राजद नेता मुरारी सोनी ने अपने घर से लाइसेंसी पिस्टल निकालकर फायरिंग की थी. उसी दौरान घटनास्थल पर खड़ा होकर झगड़ा देख रहे उक्त किशोर के सीने में गोली लग गई थी. जिसके बाद उसे आनन-फानन में परिजनों के द्वारा औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया था. जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गया रेफर कर दिया गया था. वहां ऑपरेशन के माध्यम से घायल किशोर के सीने से गोली निकाल ली गई थी, जिसके बाद घायल की स्थिति खतरे से बाहर है.

Last Updated : Jan 9, 2023, 1:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.