औरंगाबादः प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पुल के निर्माण में जुटी कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप पर अपराधियों ने हमला कर दिया. घटना में एक मजदूर की मौत हो गई. साथ ही कई मजदूर जख्मी हो गए. हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मामला जिले के गोह थाना क्षेत्र के अंकुरी गांव का है.
15 से 20 की संख्या में थे अपराधी
घटना की जानकारी देते हुए एक मजदूर ने बताया कि सभी मजदूर खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच 15 से 20 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने कैंप को चारों तरफ से घेर लिया. फिर उन सभी को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट और लूटपाट करने लगे.
मजदूर की गोली मारकर हत्या
इसी दौरान हमलावरों ने एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बने. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोह पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः गया में नक्सलियों ने स्कूल बिल्डिंग को विस्फोट कर उड़ाया
लेवी की मांग के साथ भेजा गया था पर्चा
कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूर इसे नक्सली घटना बता रहे हैं, क्योंकि पूर्व में लेवी की मांग को लेकर पर्चा भी भेजा गया था. लेकिन पुलिस फिलहाल इसे नक्सली घटना मानने से इंकार कर रही है और कैमरे पर बोलने से परहेज कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.