औरंगाबादः जिले के स्थापना दिवस के मौके पर गुरुवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इसके प्रतिभागियों को डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
स्थापना दिवस के मौके पर मैराथन दौड़ का आयोजन
इस दौड़ में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा शहर के प्रबुद्ध लोग भी शामिल हुए. पुलिस लाइन से शुरू हुई मैराथन दौड़ कर्मा रोड, पुरानी जीटी रोड होते हुए डीएम ऑफिस तक पहुंचा. जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रतियोगी का चयन किया गया. मैराथन दौड़ में महिला पुलिस, पुरुष बल और स्थानीय धावकों के साथ-साथ डीडीसी, एसडीएम और प्रखंड विकास अधिकारी भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ेंः बांका में महिला के साथ दुष्कर्म, पीड़िता को बाइक से फेंका
300 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि ये मैराथन दौड़ जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर कराया जा रहा है और इसमें शामिल 300 प्रतिभागी दौड़ के माध्यम से जिले के महत्व को प्रदर्शित करते हुए एकता का संदेश लोगों तक पहुंचाएंगे.